Publish Date - February 1, 2025 / 05:56 PM IST,
Updated On - February 1, 2025 / 05:56 PM IST
Sukma Naxal News|| Image- IBC24 News File
Bijapur Police-Naxalites Encounter : बीजापुर: जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र में घटी, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने कई हथियार बरामद किए, जिनमें INSAS राइफल, BGL लॉन्चर और अन्य उपकरण शामिल हैं। इससे नक्सलियों के सशस्त्र हमलों की योजना पर बड़ा प्रहार किया गया है।
मुठभेड़ के बाद, आस-पास के इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। अधिकारी यह मानते हैं कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक कई शव बरामद किए गए हैं। इस अभियान में पुलिस की विशेष बल (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इन बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
Bijapur Police-Naxalites Encounter : सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही है, और आशा की जा रही है कि इससे नक्सली गतिविधियों पर और काबू पाया जा सकेगा।