CG Bijapur Naxal News: नक्सल-स्मारक पर चला बुलडोजर, नक्सलियों के गढ़ में घुसकर कई फीट ऊंचे स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त, देखें वीडियो

नक्सल-स्मारक पर चला बुलडोजर..CG Bijapur Naxal News: Bulldozer ran on Naxal-memorial, soldiers entered the stronghold of Naxalites

Modified Date: March 7, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: March 7, 2025 12:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुजारी कांकेर में जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,
  • नक्सल-स्मारक पर चला बुलडोजर,
  • नक्सलियों के गढ़ में घुसकर कई फीट ऊंचे स्मारक को जवानों ने ढहाया,

बीजापुर: CG Bijapur Naxal News:  बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए लगातार जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। इसी बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके पुजारी कांकेर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के मनोबल को तोड़ दिया है। जवानों ने नक्सलियों के ठिकानों पर धावा बोलकर उनके कई फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया। इस बार जवान परंपरागत हथियारों के बजाय जेसीबी जैसी भारी मशीनरी लेकर पहुंचे थे, जिससे नक्सलियों की संरचनाओं को पूरी तरह नष्ट किया जा सके।

Read More : Naxal Sitaram Commander Love Story: प्यार के लिए नक्सल कमांडर ने छोड़ दिया लाल सलाम का साथ, नाम सुनते ही कांप जाते थे लोग, एक लव लेटर ने बदल दी सीताराम की किस्मत

नक्सलियों के गढ़ में घुसकर तोड़ी हेकड़ी

CG Bijapur Naxal News:  हाल ही में सुरक्षा बलों ने पुजारी कांकेर में फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) कैंप स्थापित किया है। यह इलाका तेलंगाना से सटा हुआ है और इंटरस्टेट रेड कॉरिडोर के रूप में कुख्यात है। कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र में बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 12 हार्डकोर नक्सली मारे गए थे।

 ⁠

Read More : Indore E Cigarette Fraud: इस वेबसाइट में 2500 रुपए में ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री, पर लोगों के साथ हो रहा ये कांड, सामने आया चौकाने वाला खुलासा

सुरक्षा बलों की रणनीति और सफलता

CG Bijapur Naxal News:  इस ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों के स्मारकों को गिराकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार और सुरक्षा बल अब किसी भी कीमत पर नक्सल गतिविधियों को सहन नहीं करेंगे। नक्सली स्मारक उनके गुटों के लिए प्रेरणा का केंद्र होते हैं, जिन्हें नष्ट कर उनका मनोबल कमजोर किया गया है।

Read More : Raipur Girlfriend Dispute Firing: प्यार में चोट खाए आशिकों का कारनामा! गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो प्रेमियों ने कर दिया ये कांड, परिवार को भी मिल गई सजा, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

नए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) की अहमियत

CG Bijapur Naxal News:  पुजारी कांकेर में स्थापित नया FOB सुरक्षा बलों की एक बड़ी उपलब्धि है। इससे जवानों को लंबे अभियानों के लिए एक स्थायी ठिकाना मिलेगा और नक्सलियों पर लगातार दबाव बनाया जा सकेगा। यह बेस तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।