Naxalites Surrender in Chhattisgarh: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, एक ने बताया ‘जंगलों में मर रहे थे हम, अब अच्छा लग रहा है’

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए।

Naxalites Surrender in Chhattisgarh: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, एक ने बताया ‘जंगलों में मर रहे थे हम, अब अच्छा लग रहा है’

Naxalites Surrender in Chhattisgarh: FILE PHOTO

Modified Date: August 28, 2025 / 07:04 am IST
Published Date: August 28, 2025 7:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • बीजापुर में 30 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण
  • सरकार की पुनर्वास नीति ने दिखाया असर
  • गरियाबंद में भी चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

Naxalites Surrender in Chhattisgarh: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्हें सरकार और पुलिस की तरफ से पुनर्वास योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। जिले में तैनात एक बड़े अधिकारी ने मीडिया में इसकी जानकारी दी है।

READ MORE: Akaltara Crime News: गला काट दूंगा… कहकर महिला का मंगलसूत्र लूटने पहुंचा युवक, मोहल्लेवालों ने लुटेरे को दबोचा, अब पुलिस ने भेजा जेल

बीजापुर में नक्सलियों का आत्मसमर्पण

इस आत्मसमर्पण पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि, बीजापुर में 30 नक्सलियों का आत्मसमर्पण और पुनर्वास राज्य सरकार की पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों के प्रयासों और चल रहे विकास कार्यों का परिणाम है। उन्होंने जंगलों में बाकी बचे नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने और अपना जीवन बेहतर बनाने की अपील की है।

 ⁠

एएनआई से बात करते हुए शर्मा ने कहा, “बस्तर क्षेत्र के बीजापुर में 30 नक्सलियों का पुनर्वास किया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या में से एक है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति, जवानों की बहादुरी और सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है। हम नक्सलियों से बार-बार अपील करते हैं कि वे मुख्यधारा में शामिल हों और अपना जीवन बेहतर बनाएं।”

गरियाबंद में चार नक्सलियों ने किया था सरेंडर

Naxalites Surrender in Chhattisgarh: इससे पहले 17 अगस्त को गरियाबंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी, जब चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने इसे पुलिस बल की सफलता बताया और कहा, “यह गरियाबंद पुलिस, इस क्षेत्र और राज्य के लिए एक अभूतपूर्व सफलता है। इस क्षेत्र में पिछले एक दशक से सक्रिय चार नक्सलियों ने अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है।” आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को बाद में पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने कहा, “उन्होंने हमें बताया कि नक्सली संगठनों में शामिल युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बंदी बनाकर रखा गया है। उन पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम था”

READ ALSO:  Vishnu Ka Sushasan: रजत जयंती वर्ष पर साय सरकार ने रखी विकसित छत्तीसगढ़ की नींव, 25 सालों में बढ़ा बजट का आकार, GDP में हुआ तगड़ा इजाफा 

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज के अनुसार, बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में डीआरजी टीम द्वारा माओवाद विरोधी अभियान के दौरान सुबह एक आईईडी विस्फोट हुआ।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown