Akaltara Crime News: गला काट दूंगा… कहकर महिला का मंगलसूत्र लूटने पहुंचा युवक, मोहल्लेवालों ने लुटेरे को दबोचा, अब पुलिस ने भेजा जेल

Akaltara Crime News: गला काट दूंगा... कहकर महिला का मंगलसूत्र लूटने पहुंचा युवक, मोहल्लेवालों ने लुटेरे को दबोचा, अब पुलिस ने भेजा जेल

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 06:41 AM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 06:41 AM IST

Akaltara Crime News/iMage Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लूट की नीयत से घर में घुसा आरोपी,
  • हँसिया लेकर धमकाते हुए पकड़ा गया,
  • न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,

जांजगीर-चाम्पा: Akaltara Crime News: जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा पुलिस ने लूट की नीयत से घर के अंदर घुसकर हँसिया से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी चेतन महंती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 351(3), 115(2), 309(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी दुर्ग जिले का रहने वाला है।

Read More : सरकारी शिक्षक की काली करतूत! पढ़ाई के नाम पर छात्राओं के शरीर को छूकर करता था गन्दी बात, यौन शोषण मामले में पॉक्सो की सजा बरकरार

Akaltara Crime News: पुलिस के अनुसार, कल्याणपुर निवासी राकेश दास महंत ने बताया कि उसकी माँ बरामदे में सो रही थीं। उसी दौरान आरोपी हँसिया लेकर उसकी माँ के गले में पहने मंगलसूत्र को लूटने की कोशिश कर रहा था। माँ के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जाग गए।

Read More : कॉलेज फीस जमा करने निकली निकिता लोधी 8 दिन से लापता, CCTV के आधार पर तलाश जारी, अब परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार

Akaltara Crime News: आरोपी ने हँसिया दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “गला काट दूँगा”, फिर धक्का देकर भागने लगा। लेकिन मोहल्लेवालों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी चेतन महंती के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

जांजगीर-चाम्पा की लूट की घटना कब और कहाँ हुई?

"जांजगीर-चाम्पा की लूट की घटना" अकलतरा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में हुई, जब एक आरोपी ने बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र लूटने का प्रयास किया।

क्या आरोपी को पकड़ लिया गया है?

हां, "जांजगीर-चाम्पा की लूट की घटना" में मोहल्लेवालों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

आरोपी पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?

"जांजगीर-चाम्पा की लूट की घटना" में आरोपी पर BNS की धारा 331(4), 351(3), 115(2), 309(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।

क्या यह घटना दिन में हुई या रात में?

यह घटना रात के समय हुई जब पीड़िता बरामदे में सो रही थीं।

आरोपी कहां का रहने वाला है?

"जांजगीर-चाम्पा की लूट की घटना" के आरोपी चेतन महंती दुर्ग जिले का निवासी है।