Naxalite sniper killed in Chhattisgarh: बस्तर में मारा गया नक्सलियों का खतरनाक ‘स्नाइपर’.. दो दिन पहले हुई थी मुठभेड़, अब हुआ बड़ा खुलासा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। गृहमंत्री शाह के इस ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार और सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

Naxalite sniper killed in Chhattisgarh: बस्तर में मारा गया नक्सलियों का खतरनाक ‘स्नाइपर’.. दो दिन पहले हुई थी मुठभेड़, अब हुआ बड़ा खुलासा

Naxalite sniper killed in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 7, 2025 / 12:50 pm IST
Published Date: July 7, 2025 12:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर में नक्सली स्नाइपर ढेर
  • पूर्व सरपंच की नक्सलियों ने की हत्या
  • मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य

Naxalite sniper killed in Chhattisgarh: बीजापुर: दो दिन पहले हुए एक मुठभेड़ में नक्सलियों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। इस एनकाउंटर में एक बड़े नक्सली के मारे जाने का दवा किया गया है। जानकारी के मुताबिक़ इस मुठभेड़ में नक्सलियों का एक स्नाइपर भी मारा गया है। वह मिलिट्री दलम का सदस्य बताया जा रहा है। यह पूरी मुठभेड़ नेशनल पार्क इलाके में सामने आई थी। स्नाइपर जैसे घातक नक्सली के ढेर होने को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Read More: Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर… भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

सरपंच को उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं। सुरक्षाबल के जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सली लीडर्स को मौत की नींद सुला दिया है। जवानों द्वारा की जा रही कार्रवाई से नक्सली इस कदर बौखला गए हैं कि, ग्रामीणों की हत्या कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में नक्सलियों ने एक बार फिर पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 ⁠

Naxalite sniper killed in Chhattisgarh: मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसके शव को गांव के रास्ते में छोड़ दिया। हालांकि, इस वारदात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों को जब इस बात की खबर मिली कि, नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

Read Also: Mallikarjun Kharge CG Visit: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित 

आपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। गृहमंत्री शाह के इस ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार और सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सली लीडर्स का खात्मा कर दिया है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा। सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते ग्रामीणों में से नक्सलियों का डर खत्म होते जा रहा हैं। यही वजह है कि, नक्सली बौखलाए हुए हैं और वारदातों को अंजाम देकर अपना खौफ बनाना चाह रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown