Bijapur IED Blast: नक्सलियों की कायराना करतूत… प्रेशर IED की चपेट में आने से 3 ग्रामीण घायल, हालत गंभीर
Bijapur IED Blast: नक्सलियों की कायराना करतूत... प्रेशर IED की चपेट में आने से 3 ग्रामीण घायल, हालत गंभीर
Nepal Landslide News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- नक्सलियों की कायराना करतूत।
- प्रेशर IED की चपटे में आए 3 ग्रामीण।
- नक्सलियों ने नेशनल पार्क के बंदेपारा में लगाई थी IED।
बीजापुर। Bijapur IED Blast: बीजापुर जिले केमद्देड थाना इलाके मे नेशनल पार्क के बंदेपारा में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से तीन निर्दोष ग्रामीण घायल हो गए। ये ग्रामीण दम्पाया, एर्रागुफा पारा के निवासी हैं और काम से बंदेपारा जा रहे थे तभी यह आईईडी के चपेट में आ गए घायलों को पैर और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही एसडीओपी मयंक रणसिंह मौके पर एम्बुलेंस रवाना कर दी गई है, ताकि घायलों को तत्काल ईलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया। माओवादियों की कायराना करतूत, माओवादियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से 03 ग्रामीण हुए गंभीर रूप से घायल। ग्रामीण दम्पाया, एर्रागुफा पारा निवासी है जो पारिवारिक काम से बंदेपारा जा रहे थे। इसी दौरान आज सुबह माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED ब्लास्ट होने से ग्रामीणों के पैर एवं चेहरे में चोटें आई है।
Bijapur IED Blast: बता दें कि, बीजापुर और सुकमा जिले मे सक्रिय माओवादी पार्टी के 17 सदस्यों नें तेलंगाना मे पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों ने आज तेलंगाना के एसपी भद्राद्री कोठागुडेम जिले के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। मालूम हो कि, इस वर्ष अब तक विभिन्न संवर्गों के 282 माओवादियों ने जिला पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से आकर्षित होकर जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

Facebook



