EPFO 3.0 UPI Withdrawal: अब चुटकियों में होगा क्लेम सेटलमेंट…जल्द लॉन्च होगा EPFO 3.0, ATM और UPI से भी निकाल सकेंगे PF के पैसे
EPFO 3.0 UPI Withdrawal: अब चुटकियों में होगा क्लेम सेटलमेंट...जल्द लॉन्च होगा EPFO 3.0, ATM और UPI से भी निकाल सकेंगे PF के पैसे
EPFO 3.0 UPI Withdrawal/ Image Credit: IBC24 File
- EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 जल्द लॉन्च होगा।
- EPFO 3.0 को PAN 2.0 की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।
- इसमें 1 लाख रुपये तक की ही निकासी की जा सकेगी।
- ATM और UPI के जरिए भी अपना PF पैसा निकाल सकेंगे।
नई दिल्ली। EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े करोड़ों खाताधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सरकार EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 आने वाले महीने को ला सकता है। इस नए सिस्टम में लोग ATM और UPI के जरिए भी अपना PF पैसा निकाल सकेंगे। वहीं इस EPFO 3.0 का इस्तेमाल आप एटीएम कार्ड की तरह ही कर सकते हैं।
PAN 2.0 की तर्ज पर होगा तैयार
बता दें कि, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि, वे EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म मई और जून 2025 के बीच लॉन्च करेंगे। जिसका उद्देश्य 9 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों को बेहतर और तेज सेवाएं देना है। EPFO 3.0 को PAN 2.0 की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है, जिसका मकसद प्रोविडेंट फंड से जुड़े लेनदेन को पूरी तरह डिजिटल और यूज़र फ्रेंडली बनाना है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि, जून महीने में ही इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।
कितने पैसे निकाल सकते हैं
दरअसल, मौजूदा समय में लोगों को पीएफ फंड निकालने के लिए 10 से 15 दिन का समय लगता है। लेकिन EPFO 3.0 के आने के बाद ATM और UPI सुविधा शुरू होने पर ये काम मिनटों में होने लगेगा। जिससे की 1 लाख रुपये तक की ही निकासी की जा सकेगी। अब कई तरह के क्लेम ऑटोमैटिक रूप से सेटल हो जाएंगे, जिससे मैन्युअल प्रक्रिया पर निर्भरता कम होगी।
डिटेल्स में कर सकते हैं बदलाव
EPFO 3.0: इसमें सबसे बड़ा फायदा ये है कि, इसमें अकाउंट में हुई गड़बड़ी को भी आप ऑनलाइन माध्यम से सुधार सकते हैं। PF खाते में जुड़ी डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति और नौकरी शुरू करने की तारीख को ऑनलाइन ही अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए ओटीपी वेरिफिकेशन की भी सुविधा होगी। इसके अलावा ईपीएफओ नए सिस्टम के तहत अपने शिकायत प्रणाली को भी सुधार रहा है।

Facebook



