For this reason Naxalites are targeting public representatives
बीजापुर। Encounter between DRG, CRPF, Cobra jawans and Naxalites : छत्तीसगढ़ के बीजपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्पाइक होल की चपेट में आने से इंस्पेक्टर और जवान घायल हो गए हैं।
Encounter between DRG, CRPF, Cobra jawans and Naxalites : बता दे कि उसूर थाना क्षेत्र के नम्बी गलगम इलाके में मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में स्पाइक होल की चपेट में आने से इंस्पेक्टर जीसी जाट और वान संजय कुमार घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ DRG, CRPF, कोबरा जवानों के साथ चल रही थी।
Encounter between DRG, CRPF, Cobra jawans and Naxalites: दरअसल, कल इसी इलाके में IED की चपेट में एक जवान आ गया था। बता दें कि नेलाकांकेर, टेकमेटला, भुसापुर की ओर संयुक्त टीम निकली हुई थी, वहीं सर्चिंग में 3 हथियार, 3 भरमार, 1 बारहबोर बंदूक बरामद हुए हैं।