Maoist Gajarla Ravi Funeral: 40 लाख का ईनामी नक्सली जगराला रवि ढेर, अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल, पत्नी अरुणा भी मुठभेड़ में मारी गई

40 लाख का ईनामी नक्सली जगराला रवि ढेर, अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल...Maoist Gajarla Ravi Funeral: Naxalite Gajarla Ravi, carrying a reward

  • Reported By: Santosh Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 03:30 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 03:30 PM IST

Maoist Gajarla Ravi Funeral | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों को बड़ा झटका,
  • मुठभेड़ में मारे गए जगराला रवि और पत्नी अरुणा,
  • अंतिम संस्कार का वीडियो आया सामने,

बीजापुर: Maoist Gajarla Ravi Funeral:  आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम जिले में मारे गए हार्डकोर नक्सली जगराला रवि के अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया है जिसका अंतिम संस्कार बड़े स्तर पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिले की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के मारेडपल्ली के जंगलों में पिछले मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ ग्रे हाउंड के विशेष बलों द्वारा चलाए जा रहे एक सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई, जिसमें नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है।

Read More : Chhattisgarh Naxal Encounter: माओवादियों का शीर्ष नेतृत्व ढेर, अब बस्तर में 45 से घटकर बचे सिर्फ 15 बड़े लीडर, IG सुंदरराज बोले- आत्मसमर्पण ही आखिरी रास्ता

Maoist Gajarla Ravi Funeral:  मुठभेड़ में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर, एओबी स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर, गजराला रवि उर्फ उदय उर्फ गणेश उर्फ बिरुसु, वेलिशाला गांव, चित्याला मंडल, जिला भूपालपल्ली, जिन पर 40 लाख का ईनाम था मारा गया है। रवि लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय था और कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था।

Read More : Ratlam College Students Protest: पेपर बने अच्छे, फिर भी 100 से ज्यादा छात्राओं को मिले 0 नंबर! यूनिवर्सिटी की लापरवाही पर फूटा स्टूडेंट्स का गुस्सा

Maoist Gajarla Ravi Funeral:  साथ ही गरियाबंद में पहले मारे जा चुके नक्सली नेता चलपती की पत्नी वेंकट रवि लक्ष्मी चैतन्य उर्फ अरुणा उर्फ रुपी (54 वर्ष), स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य, एओबी सदस्य, जिन पर 20 लाख का ईनाम था, करकवाणी पालेम, पेंडुर्थी मंडल, जिला विशाखापत्तनम की भी इस मुठभेड़ में मौत हुई है। अरुणा भी संगठन की एक मजबूत और कट्टर सदस्य थी।

नक्सली जगराला रवि कौन थे?

जगराला रवि नक्सली संगठन के सेंट्रल कमेटी सदस्य और एओबी स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य थे, जिन पर 40 लाख रुपए का इनाम था। वे कई बड़े नक्सली हमलों के मास्टरमाइंड माने जाते थे।

मुठभेड़ कहाँ और कब हुई?

यह मुठभेड़ आंध्र प्रदेश के मारेडपल्ली के जंगलों में पिछले मंगलवार को ग्रे हाउंड विशेष बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।

नक्सली संगठन को इस मुठभेड़ से क्या नुकसान हुआ?

इस मुठभेड़ में नक्सली संगठन के कई बड़े नेताओं की मौत हुई है, जिससे संगठन को भारी झटका लगा है।

मुठभेड़ में कौन-कौन मारे गए?

जगराला रवि के साथ-साथ गरियाबंद में पहले मारे गए नक्सली नेता चलपती की पत्नी वेंकट रवि लक्ष्मी चैतन्य उर्फ अरुणा की भी मौत हुई।

नक्सली मुठभेड़ की इस घटना का क्या प्रभाव होगा?

इस घटना से नक्सली संगठन कमजोर होगा और सुरक्षाबलों को माओवादी समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।