अपहरण के बाद नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चा जारी कर बताई ये बड़ी वजह

Naxalites abducted and killed a villager on the charge of informer अपहरण के बाद नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चा जारी कर बताई ये वजह

अपहरण के बाद नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चा जारी कर बताई ये बड़ी वजह

Entry of naxalites in MMC zone, making Kabirdham and Balaghat district new hideouts

Modified Date: June 20, 2023 / 02:30 pm IST
Published Date: June 20, 2023 2:30 pm IST

Naxalites abducted and killed a villager on the charge of informer

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने अपहरण कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। बता दें कि 2 दिन पहले नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण किया था, जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी है। इतना ही नहीं ग्रामीण की हत्या कर उसके शव के पास एख पर्चा भी छोड़ा है , जिसमें मुखबीरी के आरोप में हत्या की बात लिखी है।

Read More: DFO मैडम ने जमकर की बकरा-चिकन पार्टी, रेंजर ने मांगे पैसे तो बोलीं- नहीं देती जो करना है कर लो 

दरअसल, दो दिन पहले नक्सलियों ने ईलमिड़ी के एक ग्रामीण का अपहरण कर किया था, जिसके बाद आज आईपेंटा के जंगल से ग्रामीण का शव बरामद किया गया है। शव के पास से एक पर्चा भी बरामद हुआ है, जिसमें मुखबीरी के आरोप में हत्या की बात लिखी हुई है। बता दें कि 3 साल पहले मृतक के बेटे की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में