Two judges killed in Iran | Source : File Photo
Bijapur Murder News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीजापुर जिले के मद्देड इलाके में एक ग्रामीण की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या अज्ञातों ने की है। वहीं बताया जा रहा है कि ग्रामीण का नाम लक्ष्मैय्या वासम है और मद्देड के गौरारम का रहने वाला हैं। फिलहाल इस घटना की जांच में पुलिस जुटी है।
Bijapur Murder News: दरअसल, यह मामला बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र का है। जहां ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि एक लक्ष्मैय्या वासम नाम के शख्स की अज्ञातों ने हत्या कर दी है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शख्स के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।