आरक्षण विधेयक रोकने पर राज्यपाल को नोटिस, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर मांगा जवाब

Bilaspur High Court sent notice to governor to stop the reservation bill

आरक्षण विधेयक रोकने पर राज्यपाल को नोटिस, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर मांगा जवाब

High Court sent notice to governor

Modified Date: February 6, 2023 / 02:10 pm IST
Published Date: February 6, 2023 2:09 pm IST

बिलासपुरः High Court sent notice to governor  छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर को पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। इसी बीच हाईकोर्ट ने राज्यपाल को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट की जस्टिस रजनी दुबे ने राज्यपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Read More : चिटफंड निवेशकों के लिए बड़ी खबर, सीएम बघेल ने लौटाए 2 करोड़ 56 लाख रुपए

High Court sent notice to governor  दरअसल, आरक्षण के मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट के साथ ही राज्य सरकार ने भी याचिका दायर की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई। शासन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने तर्क दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को सीधे तौर पर विधेयक को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। मामले में जवाब के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

 ⁠

Read More : Happy Birthday S Sreesanth: पाकिस्तान के मुंह से छीन लिया था वर्ल्ड कप, टी20 और वनडे विश्वकप में इंडियन टीम का हिस्सा रहा ये खिलाड़ी

बता दें कि राज्य सरकार ने दो महीने पहले विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य में विभिन्न वर्गों के आरक्षण को बढ़ा दिया था। इस विधेयक को राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था। राज्यपाल अनुसूईया उइके ने इसे स्वीकृत करने से फिलहाल इनकार कर दिया है और अपने पास ही रखा है। राज्यपाल के विधेयक स्वीकृत नहीं करने को लेकर एडवोकेट हिमांक सलूजा ने और राज्य शासन ने याचिका लगाई थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।