पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले, 113 पुलिसकर्मी हुए इधर-उधर, SP ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट
113 police officers transferd in chhattsigarh : पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले, 113 पुलिसकर्मी हुए -इधर-उधर, SP ने जारी किया आदेश, लिस्ट....
बिलासपुर। 113 police officers transferd in chhattsigarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिलासपुर में पुलिसकर्मियों के थोक में तबादले हुई हैं। SP संतोष सिंह ने पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले का आदेश जारी किया है। जारी किये गए इस आदेश की सूचि में 3 SI, 3 ASI समेत 25 हेड कांस्टेबल, 82 कांस्टेबल का नाम शामिल है।
113 police officers transferd in chhattsigarh : बता दें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में तैनात विभिन्न उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक, आरक्षक तक पुलिसकर्मियों का तबादला किया है, जिन्हें नए जगहों पर तैनात किया गया है, इस लिस्ट में 113 पुलिस कर्मियों के नाम शामिल है। यहां देखिए आदेश,,,





Facebook



