Bilaspur Jahrili Sharab News: बिलासपुर में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की मौत की खबर / Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Jahrili Sharab News छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि फूड पॉइजनिंग से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 4 अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, अन्य युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
Bilaspur Jahrili Sharab News मिली जानकारी के अनुसार मामला कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी का है, जहां बुधवार को एक शख्स की मौत हो गई थी। वहीं, अगले दिन दो अन्य लोगों की मौत हो गई तो ग्रामीणों ने बीमारी से मौत होने की बात कहकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हुई तो हड़कंप मच गया। वहीं, जब पूछताछ की गई तो ये बात सामने आई कि वो लोग तालाब से मछली पकड़कर उसे बनाकर खाए थे और इसी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है।
फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का उपचार जारी है। जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि मौत किस कारण से हुई। लेकिन मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API