Delhi Election Memes: ‘मोदी’ आंधी में केजरीवाल ही हार गए चुनाव, अब सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर ने ऐसे लिए मजे

भाजपा की सफाई का दावा करने वाले झाडू का ही सफाया, The broom that claimed to clean up BJP has been used to wipe it out

Delhi Election Memes: ‘मोदी’ आंधी में केजरीवाल ही हार गए चुनाव, अब सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर ने ऐसे लिए मजे
Modified Date: February 8, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: February 8, 2025 11:59 am IST

नई दिल्लीः Delhi Election Memes दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। 70 सीटों में से भाजपा 45 और आम आदमी पार्टी (AAP) 25 सीटों पर आगे चल रही है। AAP संयोजक केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 8वें राउंड के बाद 238 वोट से पीछे चल रहे हैं। दिल्ली दंगों वाली सीट मुस्तफाबाद सीट पर भाजपा के मोहन बिष्ट 40 हजार वोटों से आगे हैं। यहां दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन चौथे नंबर पर हैं। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर अब मीम्स की बाढ़ आ गई है।

Read More : Delhi Assembly Election 2025 Results: कांग्रेस उम्मीदवार ने स्वीकार की अपनी हार! देश की राजधानी में इस पार्टी की सरकार बनने का किया दावा, लग सकती है ‘आप’ को मिर्ची 

Delhi Election Memes 2024 में जम्मू कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने वाले उमर अबदुल्ला ने X पर दिल्ली चुनावों के मीम ट्रेंड की शुरुआत की। उन्होंने टीवी शो महाभारत का एक सीन पोस्ट करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए ‘और लड़ों आपस में’ लिखा है। साथ ही, उनके द्वारा पोस्ट किया गया GIF भी लोगों को गुदगुदाने का काम कर रहा है।

 ⁠

No products found.

Last update on 2025-12-01 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।