Bilaspur Train Accident News: बिलासपुर ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री ने ली जानकारी, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए देने को किया ऐलान, घायलों के लिए भी 50 हजार रुपए की घोषणा

Bilaspur Train Accident News: बिलासपुर ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री ने ली जानकारी, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए देने का किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 11:23 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 11:23 PM IST

Bilaspur Train Accident News

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के लालखदान के पास मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर
  • 8 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल, कई की हालत गंभीर
  • रेलवे और राज्य सरकार ने मिलकर 10 लाख तक का मुआवजा घोषित किया

नई दिल्ली: Bilaspur Train Accident News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी ली है। नई दिल्ली स्थित वार रूम से हादसे की डिटेल्स ली है। साथ ही राहत और बचाव कार्य त्वरित तरीके से करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रेलवे ने सहायता राशि की भी घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपए और सामान्य घायलों के लिए 50 हजार रुपए का ऐलान किया है।

Bilaspur Train Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना लालखदान के पास हुई है। बताया जा रहा है कि मेमू ट्रेन रायगढ़ से आ रही थी, इसी दौरान लालखदान के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर कई लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं बिलासपुर कलेक्टर ने लोको पायलट समेत 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि 25 से 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है।

बिलासपुर रेल हादसा में प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि इस हादसे में मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी। घायलों को ₹50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी।

गौरतलब है कि आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है। दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए रेलवे की तरफ से भी निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।

रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है।

बिलासपुर ट्रेन हादसा कब और कहां हुआ?

यह हादसा मंगलवार को बिलासपुर के लालखदान स्टेशन के पास हुआ, जब रायगढ़ से आ रही मेमू ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।

हादसे में कितनी मौतें हुई हैं?

अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सरकार ने क्या मुआवजा दिया है?

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और राज्य सरकार ने ₹5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।