Bilaspur Boring Accident News /Image Source : x
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक निर्माणधीन प्लॉट पर बोरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बोरिंग मशीन के हाई प्रेशर के कारण पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप अचानक फट गया, जिससे जमीन फाड़कर पानी की भीषण धार फूट पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के एक इलाके में स्थित प्लॉट पर भारी मशीनों के जरिए बोरिंग का काम किया जा रहा था।Boring Accident जब मशीन काफी गहराई तक पहुँची, तो अचानक जमीन के नीचे (High Air Pressure) बन गया। यह दबाव इतना जबरदस्त था कि पास ही स्थित पड़ोसी के घर के बोरिंग पाइप को उसने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
आपको बता दें वीडियो में देखा जा सकता है की अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई घर के आंगन के पास की जमीन फट गई। देखते ही देखते वहां से पानी का एक ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के लोग दहशत में आ गए और काम को तुरंत रुकवाया गया। इस पूरे घटना के बाद मोहल्ले में काफी देर तक अफरा-फ्री का माहौल रहा।
छत्तीसगढ़ | बिलासपुर में एक प्लॉट में हैवी मशीन से बोरिंग करने का काम हो रहा था। हाईप्रेशर बनने से पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप फट गया। एकदम जमीन फट गई और पानी की धार फूट पड़ी। pic.twitter.com/ClVFNwoGh2
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 31, 2026