Bilaspur Boring Accident News : अचानक फटी जमीन और फूट पड़ी पानी की भीषण धार! पड़ोसी के घर हो रही थी बोरिंग, दूसरे के कमरे से निकलने लगा फव्वारा

Ads

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निर्माणाधीन प्लॉट पर बोरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाई प्रेशर के कारण पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप फट गया, जिससे जमीन फटकर पानी की तेज धार निकल पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 11:44 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 11:45 PM IST

Bilaspur Boring Accident News /Image Source : x

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में बोरिंग के दौरान हाई प्रेशर से बड़ा हादसा।
  • पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप फटने से जमीन से फूटा पानी।
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इलाके में दहशत का माहौल।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक निर्माणधीन प्लॉट पर बोरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बोरिंग मशीन के हाई प्रेशर के कारण पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप अचानक फट गया, जिससे जमीन फाड़कर पानी की भीषण धार फूट पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

पड़ोसी के घर को क्षतिग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के एक इलाके में स्थित प्लॉट पर भारी मशीनों के जरिए बोरिंग का काम किया जा रहा था।Boring Accident  जब मशीन काफी गहराई तक पहुँची, तो अचानक जमीन के नीचे (High Air Pressure) बन गया। यह दबाव इतना जबरदस्त था कि पास ही स्थित पड़ोसी के घर के बोरिंग पाइप को उसने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

Viral Water Fountain, जमीन फाड़कर निकला पानी

आपको बता दें वीडियो में देखा जा सकता है की अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई घर के आंगन के पास की जमीन फट गई। देखते ही देखते वहां से पानी का एक ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के लोग दहशत में आ गए और काम को तुरंत रुकवाया गया। इस पूरे घटना के बाद मोहल्ले में काफी देर तक अफरा-फ्री का माहौल रहा।

इन्हें भी पढ़े:-

 

यह घटना कहाँ हुई है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में हुई है।

हादसा कैसे हुआ?

निर्माणाधीन प्लॉट पर बोरिंग के दौरान जमीन के नीचे अत्यधिक हाई प्रेशर बन गया, जिससे पड़ोसी के घर का बोरिंग पाइप फट गया।

इस घटना के बाद क्या स्थिति रही?

अचानक हुए धमाके और पानी के तेज फव्वारे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बोरिंग का काम तुरंत रोक दिया गया।