Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur Crime News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ कि बिलासपुर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर से शौच के लिए निकली पीड़िता को गाँव के ही युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है, जहाँ १३ वर्षीय पीड़िता स्कूल से लौटने के बाद देर शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। तभी पीड़िता को अकेला पाकर गाँव के ही युवक राजू मरकाम की नीयत खराब हो गई और उसने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना लिया। दुष्कर्म के बाद आरोपी राजू मरकाम पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया।
Bilaspur Crime News: इधर पीड़िता ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने तत्काल मामले में पातासाजी करते हुए आरोपी राजू मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।