Bilaspur Cyber Fraud: युवती को मिला ऑनलाइन विदेशी दोस्त, गिफ्ट में भेजा हीरे की रिंग… फिर लालच में युवती के साथ जो हुआ, जानकर चौंक जाएंगे

युवती को मिला ऑनलाइन विदेशी दोस्त, गिफ्ट में भेजा हीरे की रिंग...Bilaspur Cyber ​​Fraud: The girl found a foreign friend online

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 09:08 AM IST
,
Published Date: May 20, 2025 9:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर- युवती से 6.25 लाख की ठगी
  • गिफ्ट में हीरे की रिंग भेजने का दिया झांसा
  • कस्टम शुल्क के नाम पर ठगे 6.25 लाख रुपए

बिलासपुर: Bilaspur Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है जहां एक युवती को कीमती गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 6.25 लाख रुपये की ठगी की गई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां पीड़ित युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

Read More : SRH Vs LSG Highlights: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ लखनऊ, SRH ने 6 विकेट से मात देकर छीना टिकट 

Bilaspur Cyber Fraud: जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से संपर्क किया और विदेश से दोस्ती का दावा करते हुए भरोसे का रिश्ता बनाया। कुछ ही दिनों बाद आरोपी ने युवती को बताया कि वह उसे गिफ्ट में हीरे की अंगूठी और अन्य महंगे सामान भेज रहा है।

Read More : Minister Vijay Shah Latest News: मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में SIT का गठन, ये 3 अफसर करेंगे जांच, PHQ ने जारी किया आदेश 

Bilaspur Cyber Fraud: कुछ दिन बाद युवती को एक फोन आया जिसमें खुद को कस्टम अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि पार्सल में महंगे गहने हैं और उसे छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी के रूप में भुगतान करना होगा। झांसे में आकर युवती ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब गिफ्ट न पहुंचा और फोन नंबर बंद हो गए तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। इसके बाद पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

बिलासपुर साइबर ठगी मामला क्या है?

बिलासपुर साइबर ठगी मामला एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें एक युवती को गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 6.25 लाख रुपये की ठगी की गई।

बिलासपुर साइबर ठगी मामला में ठग ने कौन सा तरीका अपनाया?

बिलासपुर साइबर ठगी मामला में ठग ने पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर गिफ्ट भेजने का झांसा दिया और बाद में फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर पैसे वसूले।

बिलासपुर साइबर ठगी मामला की शिकायत कहाँ दर्ज की गई?

बिलासपुर साइबर ठगी मामला की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।

क्या बिलासपुर साइबर ठगी मामला में कोई गिरफ्तारी हुई है?

अब तक बिलासपुर साइबर ठगी मामला में पुलिस जांच कर रही है, और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।

साइबर ठगी से बचने के लिए क्या सावधानी रखनी चाहिए?

साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें, किसी भी गिफ्ट या पार्सल के नाम पर पैसे न भेजें और संदिग्ध कॉल या मैसेज की तुरंत सूचना पुलिस या साइबर सेल को दें।