Bilaspur: जेल जाते ही इस्तीफा, धमकीबाज युकां नेता ने त्यागा पद, वायरल हुआ था वीडियों

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 09:28 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 09:28 PM IST

Bilaspur IYC Leader Sheru Aslam resigned

बिलासपुर: जमीन पर बलपूर्वक कब्जे की नियत से किसानों को धमकाने वाले बिलासपुर शहर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम खान ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। (Bilaspur IYC Leader Sheru Aslam resigned) आज ही सरकंडा पुलिस ने उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया था। दबंग नेता असलम खान को सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया था।

Sawan 2023: सावन में इस बार पड़ रहे ये बड़े त्यौहार, रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज समेत देखें पूरी लिस्ट

दरअसल पूरा प्रकरण बिलासपुर का था जहां कुछ किसानों ने आरोप लगाया था की शेरू असलम नाम का दबंग नेता जो की बिलासपुर शहर का युवक कांग्रेस संगठन का प्रमुख भी है उनकी जमीन कब्जाने की नियत से उन्हें धमकी दे रहा था। इससे जुड़ा एक वीडियों भी सामने आया था।

चाहे जो भी मांग लो हर मुराद होगी पूरी, इस समय कही गई हर बात होती है सच, जानें जीभ पर कब विराजती है सरस्वती जी

पूरे मामले के बाद जहाँ कांग्रेस बैकफुट पर थी वही भाजपा ने मुखर होकर इसका विरोध किया था। (Bilaspur IYC Leader Sheru Aslam resigned) बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कह दिया था कि उनकी सरकार आई तो बुलडोजर चलेगा। वही चौतरफा दबाव पड़ने के बाद आरोपी शेरू असलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी, वही आज उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें