Bilaspur Kidnapping News: ‘मुझे किडनैप कर लिया गया है’, लापता युवक के फोन से मचा हड़कंप, परिजनों से मांगी 10 लाख की फिरौती, फिर जो हुआ पुलिस भी रह गई दंग

Bilaspur Kidnapping News: 'मुझे किडनैप कर लिया गया है', लापता युवक के फोन से मचा हड़कंप, परिजनों से मांगी 10 लाख की फिरौती, फिर जो हुआ पुलिस भी रह गई दंग

Bilaspur Kidnapping News: ‘मुझे किडनैप कर लिया गया है’, लापता युवक के फोन से मचा हड़कंप, परिजनों से मांगी 10 लाख की फिरौती, फिर जो हुआ पुलिस भी रह गई दंग

Bilaspur Kidnapping News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 6, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: October 6, 2025 3:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जशपुर का युवक हुआ किडनैप,
  • खुद किया परिजनों को फोन,
  • मांगी 10 लाख की फिरौती,

बिलासपुर: Bilaspur Kidnapping News:  जशपुर के एक युवक के बिलासपुर से किडनैप होने का मामला सामने आया है। तीन दिन पहले युवक बिलासपुर से अपने घर जशपुर जाने के लिए निकला था लेकिन घर पहुंचने से पहले ही परिजनों को उसके अपहरण की जानकारी मिल गई। गौर करने वाली बात यह है कि युवक ने खुद परिजनों को फोन कर अपनी किडनैपिंग की जानकारी दी है और 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की बात कही है।

दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जशपुर जिले के देहराखार नारायणपुर निवासी संजय कुमार यादव बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में बीते 10 वर्षों से किराए पर रह रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ प्राइवेट जॉब कर रहा है। 1 अक्टूबर को संजय जशपुर अपने घर जाने के लिए बिलासपुर से निकला था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। इसी बीच परिजनों को एक फोन कॉल मिला जिसमें बताया गया कि संजय का अपहरण कर लिया गया है। संजय ने खुद परिजनों को फोन कर यह सूचना दी कि 8-10 लोगों ने उसे किडनैप कर लिया है और अपहरणकर्ता 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं।

Bilaspur Kidnapping News:  पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि संजय ने खुद अपने परिजनों को फोन कर अपहरण की जानकारी दी है। इसी कारण मामला संदिग्ध भी माना जा रहा है। इधर बेटे की किडनैपिंग की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। युवक का मोबाइल फोन ट्रेस किया जा रहा है और लगातार उसकी लोकेशन बदल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक का पता लगा लिया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।