Bilaspur News: शहर में निगम की बड़ी कार्रवाई! 30 से ज्यादा अवैध मकानों और दुकानों को किया जमींदोज

शहर में निगम की बड़ी कार्रवाई...Bilaspur News: Big action by the corporation in the city! More than 30 illegal houses and shops were

Bilaspur News: शहर में निगम की बड़ी कार्रवाई! 30 से ज्यादा अवैध मकानों और दुकानों को किया जमींदोज

Bilaspur News | Image Source | IBC24

Modified Date: May 28, 2025 / 05:26 pm IST
Published Date: May 28, 2025 5:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई,
  • लिंगियाडीह क्षेत्र में निगम का बुलडोजर चला,
  • 30 से अधिक अवैध मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया,

बिलासपुर: Bilaspur News शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को लिंगियाडीह क्षेत्र में निगम का बुलडोजर चला। यहां सड़क किनारे बनाए गए 30 से अधिक अवैध मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

Read More : Jabalpur Love Affair: शादी से इनकार किया तो प्रेमी बना हैवान! 3 साल की बेटी के सामने महिला को दे दी दर्दनाक मौत

Bilaspur News नगर निगम की यह कार्रवाई शनिचरी से लिंगियाडीह तक प्रस्तावित सर्विस रोड के चौड़ीकरण के लिए की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में कई लोगों ने सड़क की जमीन पर कब्जा कर पक्के निर्माण कर लिए थे जिससे सड़क निर्माण और यातायात प्रभावित हो रहा था। निगम द्वारा पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन तय समयसीमा के बावजूद कई कब्जाधारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए आज कार्रवाई शुरू की।

 ⁠

Read More : Balrampur Bank Scam: छत्तीसगढ़ में 23 करोड़ का बैंक घोटाला! फर्जी खाते खोलकर किया गबन, बैंक मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार

Bilaspur News कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लिया वहीं जो नहीं हटाए उन्हें निगम की जेसीबी मशीनों ने गिरा दिया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि लिंगियाडीह क्षेत्र में करीब 100 से ज्यादा अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। आने वाले दिनों में शेष अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।