Bilaspur News: रिश्वतखोर बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार! अंतर्जातीय विवाह के नाम पर मांगी इतने रूपए की घूस, ऐसी खुली पोल कि कांप उठे अफसर
Bilaspur News: रिश्वतखोर बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार! अंतर्जातीय विवाह के नाम पर मांगी इतने रूपए की घूस, ऐसी खुली पोल कि कांप उठे अफसर
Bilaspur News/Image Source: IBC24
- ACB ने किया बड़ा कारनामा,
- बिलासपुर में रिश्वतखोर बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार
- क्लर्क को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा,
बिलासपुर: Bilaspur News: शुक्रवार को अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में आदिम जाति कल्याण विभाग में ACB टीम ने छापा मारा। टीम ने सहायक ग्रेड-2 क्लर्क मनोज तोंडेकर को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि जारी करने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह मामला बिल्हा क्षेत्र के निपनिया गांव के रहने वाले अभिलाष बर्मन का है जिसने साहू समाज की लड़की से अंतर्जातीय विवाह किया है। विवाह के बाद उसने अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किया था। राशि जारी करने के बदले मनोज तोंडेकर ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी बाबू ने पहले अभिलाष को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगवाए और बाद में दो लाख रुपए की राशि जारी करने के एवज में घूस की डिमांड की।
Bilaspur News: शिकायत मिलने पर ACB ने घूसखोर बाबू को ट्रैप किया और लेनदेन के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है। फिलहाल ACB अधिकारियों ने आरोपी बाबू से पूछताछ की मेडिकल जांच कराई और उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्ट्रेट के पास स्थित पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग में आदिम जाति विभाग के संभागीय कार्यालय में की गई।

Facebook



