Bilaspur News: कांग्रेस की महिला पार्षद और पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Bilaspur News: बिलासपुर नगर निगम के तिफरा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने स्थानीय कांग्रेस पार्षद गायत्री साहू और लक्ष्मीनाथ साहू के अगुवाई में मंगलवार को नगर निगम विकास भवन का घेराव किया था

Bilaspur News: कांग्रेस की महिला पार्षद और पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Bilaspur News, image source: ibc24

Modified Date: August 20, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: August 20, 2025 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंगलवार को नगर निगम विकास भवन का घेराव
  • मेयर चैंबर के बाहर खाली मटका फोड़ दिया
  • हंगामा, तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डालने का काम

​बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर में नगर निगम विकास भवन का घेराव करना कांग्रेस पार्षद और उसके पति को भारी पड़ गया है। पुलिस ने कांग्रेस पार्षद और पति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पार्षद दंपत्ति के खिलाफ हंगामा, तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

मंगलवार को नगर निगम विकास भवन का घेराव

दरअसल, बिलासपुर नगर निगम के तिफरा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने स्थानीय कांग्रेस पार्षद गायत्री साहू और लक्ष्मीनाथ साहू के अगुवाई में मंगलवार को नगर निगम विकास भवन का घेराव किया था। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान क्षेत्र की पानी, बिजली की समस्या और निगम अधिकारियों के अफसरशाही के विरोध में प्रदर्शन करते हुए विकास भवन के मुख्य द्वार को जाम कर दिया था।

read more:  Parliament Monsoon Session: ‘मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा’, संसद में विपक्ष ने बिल की कॉपी फाड़ी तो भड़के बीजेपी नेता रवि किशन, कही ये बात 

 ⁠

Bilaspur News, पार्षद साहू इस बीच विरोध में मेयर चैंबर के बाहर तक पहुंच गईं थीं और केबिन के बाहर खाली मटका फोड़ दिया था। इस बीच प्रदर्शनकारियों और निगम अधिकारियों के बीच नोंकझोंक भी हुई थी। बाद में निगम कर्मचारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कांग्रेस पार्षद गायत्री साहू और पति लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हंगामा, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में FIR की कार्रवाई की गई है।

read more:  Rani Upadhyay Missing: मां की तलाश में भटक रही बेटी, रानी उपाध्याय कई दिनों से लापता, प्राची ने MP पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

पार्षद दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जानकारी के अनुसार, महापौर सचिवालय में कार्यरत शेख अमीन ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि विरोध के दौरान हंगामा, तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डालने का काम किया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने ने पार्षद गायत्री साहू और लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ धारा 126 (2), 221, 329 (4) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com