bilaspur news/ image source: Dear Son. X handle
Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां दुबई की यात्रा कराने का झांसा देकर एक दंपति ने 10 लोगों से करीब 35 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके का है, जहां एक टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस के जरिए यह धोखाधड़ी की गई।
Bilaspur News: पुलिस के अनुसार, आरोपी कटघोरा निवासी वसीम अली और उसकी पत्नी तालापारा क्षेत्र में टूर एंड ट्रेवल्स का ऑफिस चला रहे थे। उन्होंने 2023 में लोगों को दुबई में नौकरी और घूमने-फिरने का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूली थी। आरोपी दंपति ने भरोसा जीतने के लिए नकली वीजा, पासपोर्ट की कॉपी और टिकट बुकिंग जैसी फर्जी दस्तावेज़ भी दिखाए, जिससे लोग उनके जाल में फँस गए।
शुरुआत में कुछ समय तक आरोपी दंपति अपने ग्राहकों से संपर्क में रहे और दुबई यात्रा की तैयारी का बहाना करते रहे। लेकिन जैसे ही रकम पूरी वसूल हुई, दोनों ने ऑफिस बंद कर दिया और फरार हो गए। पीड़ितों को जब ठगी का एहसास हुआ, तब उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Bilaspur News: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वसीम अली और उसकी पत्नी पिछले कुछ महीनों से तालापारा से अपना व्यवसाय समेटकर कहीं और शिफ्ट हो गए थे। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ठगे गए लोगों में अधिकतर युवक-युवतियाँ हैं, जिन्हें दुबई में नौकरी और बेहतर जीवन का सपना दिखाया गया था। ठगों ने लोगों को यह भी विश्वास दिलाया था कि उनका वीजा और फ्लाइट टिकट तैयार है, बस यात्रा की अंतिम तिथि का इंतजार करना है।