Bilaspur News: OMG..! बिलासपुर में कपल बना पार्टनर्स इन क्राइम, लोगों को दिखाया दुबई यात्रा का सपना, सबने कर ली पैकिंग, पता चला कि….

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां दुबई की यात्रा कराने का झांसा देकर एक दंपति ने 10 लोगों से करीब 35 लाख रुपये की ठगी कर ली।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 12:36 PM IST

bilaspur news/ image source: Dear Son. X handle

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में दुबई यात्रा का झांसा देकर 35 लाख रुपये की ठगी।
  • आरोपी दंपति: कटघोरा निवासी वसीम अली और उसकी पत्नी।
  • तालापारा में टूर एंड ट्रेवल्स का ऑफिस चलाकर किया ठगी का काम।

Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां दुबई की यात्रा कराने का झांसा देकर एक दंपति ने 10 लोगों से करीब 35 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके का है, जहां एक टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस के जरिए यह धोखाधड़ी की गई।

टूर एंड ट्रेवल्स का ऑफिस चला रहे थे आरोपी

Bilaspur News: पुलिस के अनुसार, आरोपी कटघोरा निवासी वसीम अली और उसकी पत्नी तालापारा क्षेत्र में टूर एंड ट्रेवल्स का ऑफिस चला रहे थे। उन्होंने 2023 में लोगों को दुबई में नौकरी और घूमने-फिरने का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूली थी। आरोपी दंपति ने भरोसा जीतने के लिए नकली वीजा, पासपोर्ट की कॉपी और टिकट बुकिंग जैसी फर्जी दस्तावेज़ भी दिखाए, जिससे लोग उनके जाल में फँस गए।

शुरुआत में कुछ समय तक आरोपी दंपति अपने ग्राहकों से संपर्क में रहे और दुबई यात्रा की तैयारी का बहाना करते रहे। लेकिन जैसे ही रकम पूरी वसूल हुई, दोनों ने ऑफिस बंद कर दिया और फरार हो गए। पीड़ितों को जब ठगी का एहसास हुआ, तब उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

Bilaspur News: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वसीम अली और उसकी पत्नी पिछले कुछ महीनों से तालापारा से अपना व्यवसाय समेटकर कहीं और शिफ्ट हो गए थे। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी शुरू कर दी है।

शिकार बने युवक-युवतियाँ

बताया जा रहा है कि ठगे गए लोगों में अधिकतर युवक-युवतियाँ हैं, जिन्हें दुबई में नौकरी और बेहतर जीवन का सपना दिखाया गया था। ठगों ने लोगों को यह भी विश्वास दिलाया था कि उनका वीजा और फ्लाइट टिकट तैयार है, बस यात्रा की अंतिम तिथि का इंतजार करना है।

इन्हें भी पढ़ें:-

मामला कहाँ हुआ है?

यह ठगी का मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया है।

आरोपी कौन हैं?

कटघोरा निवासी वसीम अली और उसकी पत्नी ने यह ठगी की है।

ठगी का तरीका क्या था?

दुबई यात्रा और नौकरी का झांसा देकर लोगों से नकली वीजा और टिकट दिखाकर पैसा लिया गया।