Bilaspur Rail Accident News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Rail Accident News: बिलासपुर जिले के लालखदान स्टेशन के पास लगभग 4 बजे रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोरबा पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पीछे से आई मालगाड़ी से टकरा गया जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घयलों और यात्रियों को सीढ़ी के सहारे ट्रेन से बाहर निकला गया गया।
Bilaspur Rail Accident News: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने X पर पोस्ट कर हादसे की जानकारी दी। तोखन साहू ने X पर पोस्ट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर की दुखद घटना अत्यंत व्यथित करने वाली है। इस हादसे में हुए जनहानि की सूचना से मन अत्यंत शोकाकुल है। मैं दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। रेलवे प्रशासन और स्थानीय टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं मैं स्वयं घटना की जानकारी निरंतर ले रहा हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को शक्ति प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर की दुखद घटना अत्यंत व्यथित करने वाली है।इस हादसे में हुए जनहानि की सूचना से मन अत्यंत शोकाकुल है।
मैं दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से-
— Tokhan Sahu (@tokhansahu_bjp) November 4, 2025