Bilaspur Railway News: दाधापारा, लालखदान में ट्रेनों के घंटो ठहराव से मिलेगी मुक्ति.. PM ने किया प्रदेश के सबसे लम्बे रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण | Bilaspur Railway Latest News

Bilaspur Railway News: दाधापारा, लालखदान में ट्रेनों के घंटो ठहराव से मिलेगी मुक्ति.. PM ने किया प्रदेश के सबसे लम्बे रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra Thawait

Modified Date:  February 24, 2024 / 06:05 PM IST, Published Date : February 24, 2024/6:05 pm IST

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है। इसी कड़ी में एसईसीआर यानी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया है। जिसमें प्रदेश का पहला 10.5 किलोमीटर लंबा ROR ( रेल ओवर रेल) फ्लाईओवर और देश का दूसरा 50 मेगावाट क्षमता का रेलवे सोलर पावर प्लांट शामिल है।

Importance of Maha Shivratri: महाशिवरात्रि से जुड़ी इन बातों को नहीं जानते लोग, यहां पाएं हर सवाल का जवाब..

ROR का निर्माण बिलासपुर स्टेशन से उसलापुर स्टेशन तक किया गया है। पहली बार है जब प्रदेश में 10.5 किलोमीटर लंबा ROR फ्लाईओवर बनाया गया है। इस परियोजना से रेलवे के ट्रैफिक कंज्मशन और क्रॉस मूवमेंट को कंट्रोल किया जा सकेगा। हावड़ा साइड से आने वाली और कटनी रूट में जाने वाली ट्रेनें रेलवे ओवरब्रिज के जरिए सीधे उसलापुर होकर अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगी। इससे ट्रेनों के परिचालन और टाइमिंग में पंक्चुअलिटी आयेगी। समयबद्धता के साथ सुविधापूर्वक ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा।

Assam Muslim Law News: विवाह कानून में बदलाव से भड़का इस मुस्लिम नेता का गुस्सा.. कहा, ‘हिमंता के पास UCC लाने का लाने की हिम्मत नहीं’

वहीं दूसरी परियोजना 50 मेगावाट क्षमता के रेलवे सोलर पावर प्लांट की है। जिसकी स्थापना भिलाई में की गई है। रेलवे में 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट में ये देश का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। इस परियोजना से क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी की संकल्पना साकार होगी और 106 मिलियन यूनिट सोलर पावर का जनरेशन किया जा सकेगा।

 
Flowers