BJP Candidate Second List को लेकर खुद भाजपा अध्यक्ष ने दी बड़ी जानकारी, सूची में हर वर्ग और नए पुराने चेहरों के साथ संतुलन

BJP candidate second list : हालांकि, अब जल्द पार्टी प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी करने वाली है। आने वाले सूची में हर वर्ग व नए पुराने चेहरों के साथ संतुलन बनाकर टिकट वितरण का दावा किया जा रहा है।

BJP Candidate Second List  को लेकर खुद भाजपा अध्यक्ष ने दी बड़ी जानकारी, सूची में हर वर्ग और नए पुराने चेहरों के साथ संतुलन

Arun Sao on Tribal Pride Day

Modified Date: October 7, 2023 / 05:10 pm IST
Published Date: October 7, 2023 5:08 pm IST

BJP candidate second list : बिलासपुर। भाजपा में टिकट को लेकर प्रत्याशियों के दूसरी सूची का इंतजार है। इसे लेकर प्रदेशभर में सियासी पारा गरमाया हुआ है। बीते दिनों जिस तरह भाजपा के प्रत्याशियों की कथित दूसरी सूची वायरल हुई और वायरल सूची को लेकर हंगामा मचा उसके बाद से पार्टी टिकट वितरण को लेकर सचेत हो गई है। हालांकि, अब जल्द पार्टी प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी करने वाली है। आने वाले सूची में हर वर्ग व नए पुराने चेहरों के साथ संतुलन बनाकर टिकट वितरण का दावा किया जा रहा है।

read more: ईस्टर पर हुए बम विस्फोट मामले में अंतरराष्ट्रीय जांच का सवाल ही नहीं : श्रीलंका के राष्ट्रपति

हालांकि इसके साथ ही पार्टी डैमेज कंट्रोल में भी जुटी है। ताकि टिकट वितरण के साथ फिर कोई घमासान न हो। इसके लिए पार्टी अभी से नेता के बजाए कमल छाप को सर्वोपरी बता रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि, हमारा नेता कमल का निशान है और इसके नीचे ही सबको काम करना है। टिकट को लेकर मचे सियासी घमासान और आगामी सूची को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से हमारे संवाददाता जितेंद्र थवाईत ने खास बातचीत की है।

 ⁠

read more:  क्या महाराष्ट्र के अक्षम मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए: आदित्य ठाकरे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com