Home » Chhattisgarh » CG Government Job Scam: By posing as a fake DSP, a retired employee was cheated of lakhs of rupees, he was deceived by promising job for his daughter and transfer of his son
CG Government Job Scam: फर्जी DSP बनकर रिटायर्ड कर्मचारी से लाखों की ठगी, बेटी की नौकरी और बेटे के ट्रांसफर का दिया था झांसा
फर्जी DSP बनकर रिटायर्ड कर्मचारी से लाखों की ठगी, बेटी की नौकरी...CG Government Job Scam: By posing as a fake DSP, a retired employee
Publish Date - June 11, 2025 / 06:25 PM IST,
Updated On - June 11, 2025 / 06:25 PM IST
CG Government Job Scam | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
न्यायधानी में सरकारी नौकरी लगवाने और ट्रांसफर करवाने का झांसा,
झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला,
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है,
बिलासपुर: CG Government Job Scam: न्यायधानी में सरकारी नौकरी लगवाने और ट्रांसफर करवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को डीएसपी बताकर इस वारदात को अंजाम दिया है। ठगी का शिकार एक रिटायर्ड कर्मचारी हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Government Job Scam: दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां रिटायर्ड कर्मचारी एम.ए. सिद्दीकी की पहचान बीते दिनों अफसर खान नाम के युवक से हुई थी। युवक ने खुद को डीएसपी बताते हुए उनसे जान-पहचान बढ़ाई। इस दौरान अफसर खान को पता चला कि रिटायर्ड कर्मचारी अपनी बेटी की नौकरी और बेटे के ट्रांसफर का प्रयास कर रहे हैं। उसने अपने पद और पहुँच का झांसा देते हुए रिटायर्ड कर्मचारी की बेटी की नौकरी एसईसीएल में लगवाने और बेटे का वेटरनरी कॉलेज राजस्थान से अंजोरा, दुर्ग ट्रांसफर करवाने का दावा किया।
CG Government Job Scam: ठग ने इस झांसे में लेकर अलग-अलग किश्तों में 20 लाख रुपये ठग लिए। इस दौरान कोल इंडिया के फर्जी दस्तावेज़ फर्जी नियुक्ति पत्र और ट्रांसफर के जाली कागज़ भी रिटायर्ड कर्मचारी को भेजे गए ताकि वे विश्वास कर लें। पुलिस जांच में सामने आया है कि अफसर खान का परिवार लंबे समय से इसी तरह की ठगी में लिप्त है। उसका कोई स्थायी रोजगार नहीं है और पूर्व में उसके पिता पर भी खुद को फॉरेस्ट रेंजर बताकर ठगी करने का आरोप लग चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अफसर खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।
"सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा" देने वाले लोगों से कैसे बचें?
सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करने वाले व्यक्ति अगर पैसे की मांग करें या खुद को ऊंचे पद पर बताएं, तो उनकी पहचान की पुष्टि करें और बिना लिखित व वैध दस्तावेज़ के किसी को पैसा न दें। ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
क्या "फर्जी डीएसपी बनकर ठगी" करने वाले अफसर खान को गिरफ्तार किया गया है?
जी हां, पुलिस ने आरोपी अफसर खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई चल रही है।
"फर्जी ट्रांसफर और जॉब लेटर" की पहचान कैसे करें?
कोई भी जॉब या ट्रांसफर लेटर मिलने पर उसे संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर सत्यापित करें। सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है और बिना चयन प्रक्रिया के नियुक्ति नहीं होती।
क्या "अफसर खान का परिवार" पहले भी ठगी के मामलों में शामिल रहा है?
हाँ, पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अफसर खान का परिवार पहले भी ठगी के मामलों में संलिप्त रहा है। उसके पिता पर भी पूर्व में फॉरेस्ट रेंजर बनकर ठगी करने का आरोप था।
"20 लाख की ठगी" की पूरी रकम क्या वापस मिल सकती है?
राशि की वापसी पुलिस जांच और न्यायालय के आदेशों पर निर्भर करती है। आमतौर पर संपत्ति जब्ती और न्यायिक प्रक्रिया के बाद आंशिक या पूरी राशि की वसूली संभव हो सकती है।