Chhattisgarh Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 24 से 31 जनवरी तक रेलवे ने एक साथ कैंसिल कीं कई ट्रेनें, टिकट बुकिंग से पहले चेक कर ले पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 24 से 31 जनवरी तक रेलवे ने एक साथ कैंसिल कीं कई ट्रेनें, टिकट बुकिंग से पहले चेक कर ले पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 24 से 31 जनवरी तक रेलवे ने एक साथ कैंसिल कीं कई ट्रेनें, टिकट बुकिंग से पहले चेक कर ले पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Trains Canceled List/Image Source: IBC24 File

Modified Date: January 19, 2026 / 08:10 pm IST
Published Date: January 19, 2026 8:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेलवे ने फिर थोक में रद्द की ट्रेनें 14 ट्रेनें रद्द,
  • 4 ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी समाप्त
  • 2 ट्रेनें बीच में की जाएंगी कंट्रोल

बिलासपुर: Chhattisgarh Trains Cancelled:  रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के कार्य के चलते रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द और नियंत्रित करने का फैसला लिया है। राजनांदगांव–कलमना रेलखंड के बीच थर्ड लाइन को तुमसर यार्ड से जोड़ने का कार्य किया जाना है जिसके चलते 24 से 31 जनवरी तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

बिलासपुर रूट पर 14 ट्रेनें रद्द (Railway Train Cancelled)

Chhattisgarh Trains Cancelled:  रेलवे प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस अवधि में कुल 14 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि 4 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जाएगा। इसके अलावा 2 ट्रेनों को बीच रास्ते में कंट्रोल किया जाएगा। इसी कड़ी में तुमसर रोड यार्ड पर राजनांदगाँव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना से संबन्धित कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

प्रभावित होने वाली गाडियां (Train cancelled today Chhattisgarh)

  1. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तुमसर रोड से छूटने वाली 58817 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर नहीं चलेगी ।
  2. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 58816 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर नहीं चलेगी ।
  3. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) जंक्शन से छूटने वाली 58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी पैसेंजर नहीं चलेगी ।
  4. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 58818 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर नहीं चलेगी ।
  5. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक बालाघाट से छूटने वाली 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी मेमू नहीं चलेगी ।
  6. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बालाघाट मेमू नहीं चलेगी ।
  7. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक दुर्ग से छूटने वाली 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी ।
  8. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू नहीं चलेगी ।
  9. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी ।
  10. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू नहीं चलेगी ।
  11. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी ।
  12.  दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेम नहीं चलेगी ।
  13. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक इतवारी से छूटने वाली 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी ।
  14. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू नहीं चलेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां (Indian Railways update)

  1. दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तुमसर रोड के स्थान पर यह गाड़ी गोबरवाही से तिरोडी के लिए रवाना होगी 78811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी ।
  2. दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 78812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी ।
  3. दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तिरोडी के स्थान पर यह गाड़ी गोबरवाही से बालाघाट के लिए रवाना होगी 78813 तिरोडी-बालाघाट डेमू अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड के बीच नहीं चलेगी ।
  4. दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक बालाघाट से छूटने वाली 78814 बालाघाट-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी ।

बीच में नियंत्रित होने वाली गाडियां  (Bilaspur railway news)

  1. दिनांक 29 जनवरी, 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली गाड़ी 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – कोरबा शिवनाथ एक्स्प्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं तुमसार रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित होगी ।
  2. दिनांक 31 जनवरी, 2026 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी 12833 अहमदाबाद- हावड़ा एक्स्प्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं गोंडिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित होगी ।

यह भी पढ़ें

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।