PM Loan Scheme/ Image source: Symbolic
PM Loan Scheme: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी बिलासपुर से PM ऋण योजना के नाम पर किसान से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 6 लाख लोन का झांसा देकर ठगी का वारदातच को अंजैाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ठग ने किसान से दस्तावेज और ब्लैंक चेक लिए और फिर चेक से 4.5 लाख रुपए ट्रांसफर कर आरोपी फरार हो गया। यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सारधा गांव का बताया जा रहा है।
CG Fraud News: इधर पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज देख पीड़ित किसान के पैरों तले जमीन ही खिंसक गई और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।