Reported By: Swadesh Bhardawaj
,Illegal Liquor Seized/Image Credit: IBC24.in
Illegal Liquor Seized: श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर में पुलिस ने राजस्थान-श्योपुर सीमा पर नाकाबंदी कर 635 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 58 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस को मुखबिर से (Illegal Liquor Seized) मिली सूचना के आधार पर थाना देहात की टीम ने खातौली श्योपुर रोड पर जलालपुरा चौकी के सामने में नाकाबंदी की। श्योपुर के देहात थाना क्षेत्र में आज ग्वालियर से आ रहे एक लोडिंग ट्रक को रोका गया, जिसमें पूछताछ पर पहले तो ड्राइवर आना कानी करता रहा लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो ड्राइवर गाड़ी से कूद कर भागने लगा तभी पुलिस ने घेराबंदी कर ड्राइवर को पकड़ा और ट्रक में बैठे (Sheopur Crime News) एक और अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।
Illegal Liquor Seized: जब ट्रक का पीछे का डाला खोला गया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी, काफी देर पूछताछ के बाद जब ड्राइवर ने बताया कि, शराब को खपाने के लिए राजस्थान ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित ड्राइवर को थाने में लाकर लोडिंग कार्टूनों को खोल तो उसमें अंग्रेजी शराब रॉयल बकार्डी के ब्रांड की (Illegal Liquor Seized) पेटियां थी। 635 पेटियो में बकार्डी के रॉयल ब्रांड मिली जिनकी कीमत 33 लाख 90 हजार है। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान माधवलाल मेघवाल व धर्मेन्द्र मीणा राजस्थान के के रहने वाले है और इस शराब से बाबर ट्रक को राजस्थान ही ले जा रहे थे।
Illegal Liquor Seized: ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की कुल 635 पेटियां मिलीं जिनकी मात्रा 4863 बल्क लीटर थी। आरोपियों से शराब के वैध (Sheopur Crime News) दस्तावेज मांगे गए लेकिन वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने करीब 33 लाख 90 हजार रुपए की शराब और 25 लाख रुपए कीमत का ट्रक जब्त कर लिया। कल मसरुका 58 लाख 90 हजार का जप्त हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इन्हे भी पढ़ें:-