नगर निगम की सामान्य सभा आज, अधूरे प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार, पार्षदों ने पूछे 75 सवाल…
नगर निगम की सामान्य सभा आज, अधूरे प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार, पार्षदों ने पूछे 75 सवाल : General meeting of Municipal Corporation today
PNG gas price reduced by Rs 7
बिलासपुर । आज नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक है। 2023 -24 के लिए निगम का बजट आज पेश होने वाला है। निगम ने 1024.72 करोड़ का बजट बनाया है। सत्ता पक्ष सदन में अपने द्वारा किए गए कार्यो के बारें में चर्चा करेगा, तो वहीं दूसरी ओर ढेर सारे मुद्दों पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़े : आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों पर लगेगी मुहर, 11ः30 पर चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज समान्य सभा में विपक्ष द्वारा हंगामें के आसार है। अधूरे प्रोजेक्ट को लेकर निगम की समान्य सभा में बवाल हो सकता है। नियमितिकरण,स्मार्ट सिटी, अरपा तटसंवर्धन, अमृत मिशन सहित आवास के मुद्दे पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि 38 पार्षदों ने कुल 75 प्रश्न पूछे है।
यह भी पढ़े : Earthquake : भूकंप के प्रकोप से फिर डोली राजधानी की धरती, 4.3 मापी गई तीव्रता

Facebook



