GST Raid in CG/Image Source: IBC24
बिलासपुर: GST Raid in CG: स्टेट जीएसटी विभाग ने बिलासपुर में एक बार फिर से कोयला कारोबारी कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा है। जीएसटी विभाग की अलग-अलग टीमों ने सीपत क्षेत्र के गतौरा, बलौदा और हिंडाडीह में संचालित हिंद कोल ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर दबिश दी है। कोयला कारोबारियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
हिंद कोल ग्रुप के क्लीन कोल बेनिफिकेशन, रेडिएंट कोल बेनिफिकेशन और हिंद कोल बेनिफिकेशन के नाम से तीन यूनिट संचालित हैं, और इन कंपनियों में जीएसटी से जुड़ी बड़ी अनियमितताओं की सूचना थी। छापेमारी के दौरान स्टेट जीएसटी विभाग की टीमों ने कोयले के स्टॉक का फिजिकल वैरीफिकेशन किया और कंपनी में इंपोर्ट और एक्सपोर्ट से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। प्रारंभिक जांच में कागजी रिकॉर्ड और स्टॉक में बड़ा अंतर होने की बात सामने आई है। फिलहाल दस्तावेजों की जांच जारी है।
GST Raid in CG: बता दें कि दो दिन पहले ही स्टेट जीएसटी टीम ने तीन अलग-अलग जिलों में कोल वॉशरी संचालकों के ठिकानों पर भी एकसाथ धावा बोला था। इस कार्रवाई में पारस पावर, महावीर कोल वॉशरी और फील ग्रुप कोल वॉशरी प्रमुख रूप से जांच के दायरे में थे। तीनों ही स्थानों से स्टेट जीएसटी टीम ने भारी भरकम राजस्व की वसूली की थी।