Bilaspur Latest Hindi News: कलेक्टर ने निरस्त की सरकारी अफसरों की छुट्टी.. बिना इजाजत नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय, जानें वजह..
पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सभा में करीब दो लाख लोग शामिल होंगे, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
Leave of government officers cancelled in Bilaspur || Image- IBC24 News File
- पीएम मोदी की बिलासपुर आमसभा: सुरक्षा कड़ी, प्रशासनिक तैयारियां तेज, छुट्टियां रद्द
- 30 मार्च को बिलासपुर में पीएम मोदी की विशाल रैली, दो लाख लोगों के जुटने का अनुमान
- प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक, तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश
Leave of government officers cancelled in Bilaspur : बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और एसपी रजनेश सिंह ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आयोजन की सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं, जिससे तैयारियों में कोई कमी न रह जाए। कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं कि पीएम मोदी के दौरे से पहले कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं रहेगा।
30 मार्च को बिलासपुर में करेंगे आमसभा
Leave of government officers cancelled in Bilaspur :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 30 मार्च को बिलासपुर के बिल्हा के मोहभट्ठा क्षेत्र में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, वे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी सीधा संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री ने भी की समीक्षा बैठक
पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सभा में करीब दो लाख लोग शामिल होंगे, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो।

Facebook



