Korba Crime Latest News: कोरबा में नहीं थम रही वारदातें.. अब हुई डेढ़ लाख रुपए की उठाईगिरी, कार का शीशा तोड़ ले भागे बदमाश

जानकारी के मुताबिक, इस बार नकाबपोश बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को अपना शिकार बनाया है। बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 04:07 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 04:15 PM IST

Theft of Rs. 1.50 lakh in Korba || Image- ET Energy World

HIGHLIGHTS
  • कोरबा में ट्रांसपोर्टर की कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये की चोरी
  • मानिकपुर इलाके में चोरी की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • कोरबा में बढ़ते अपराध से दहशत, पुलिस ने जांच तेज कर नाकेबंदी शुरू की

Theft of Rs. 1.50 lakh in Korba: कोरबा: उर्जाधानी कोरबा में हर दिन छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी हत्या, कभी चोरी तो कभी अन्य अपराधों के चलते शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला उठाईगिरी का सामने आया है, जहां बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूरा मामला मानिकपुर चौकी इलाके के बताया जा रहा है।

Read More: Tata Nexon EV on Discount: टाटा की Nexon EV पर मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट, क्या है डिटेल्स जानें यहां 

Theft of Rs. 1.50 lakh in Korba: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस बार नकाबपोश बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को अपना शिकार बनाया है। बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी गई है, जबकि आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुंचा जा सके।