Newlywed Wife Lover Elope: छत्तीसगढ़ में सोनम रघुवंशी जैसा कांड, शादी के 20 दिन बाद पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, पति को बीच रास्ते में पीटा और प्रेमी संग फरार
छत्तीसगढ़ में सोनम रघुवंशी जैसा कांड, शादी के 20 दिन बाद पत्नी ने रची खौफनाक साजिश..Newlywed Wife Lover Elope: Sonam Raghuvanshi like incident
Newlywed Wife Lover Elope | Image Source | IBC24
- बिलासपुर: न्यायधानी में सोनम रघुवंशी जैसा कांड,
- शादी के 20 दिन बाद पत्नी प्रेमी संग फरार,
- पति को रास्ते में पीटा और छोड़ चली गई,
बिलासपुर: Newlywed Wife Lover Elope: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक बार फिर से सोनम रघुवंशी केस की झलक दिखाई दे रही है। दरअसल इस केस में भी प्यार, धोखा और रिश्ते में अचानक से आया यू-टर्न शामिल है। मामले में शादी के महज 20 दिन बाद ही पत्नी, अपने पति के सामने ही, पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई वो भी एकदम फिल्मी अंदाज़ में।
Newlywed Wife Lover Elope: दरअसल मस्तूरी निवासी एक नवविवाहित युवक अपनी पत्नी को पहली बार ससुराल से विदा कराकर घर ला रहा था। इसी बीच रास्ते में तीन युवकों ने फिल्मी अंदाज़ में उसकी बाइक रोक ली। युवक को बेरहमी से पीटा गया। और हैरानी की बात ये रही कि पत्नी खुद हमलावर युवकों में से एक के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है जहां पीड़ित अंकित महिलांगे के साथ यह घटना हुई। उसकी शादी महज 20 दिन पहले हुई थी।
Newlywed Wife Lover Elope: शादी के बाद परंपरा के अनुसार उसकी पत्नी रंजिता जोशी अपने मायके गई थी। वहां से पत्नी को विदा कराकर वह अपने साथ ला रहा था। इसी दौरान, उसे तीन युवकों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया। जब तक अंकित खुद को संभाल पाता, उसकी पत्नी खुद बाइक से उतरी और हमलावर युवक के पीछे बैठकर वहां से रवाना हो गई। युवक का कहना है कि पत्नी ने खुद दूसरे युवक के कंधे पर हाथ रखा और पीछे मुड़कर तक नहीं देखा। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की। शिकायत के बाद पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Facebook



