बिलासपुर सिम्स में बांटा गया धर्म विशेष का आपत्तिजनक पर्चा, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, जांच में जुटी पुलिस

Objectionable pamphlet distributed in Bilaspur SIMS: अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को ये विवादित पर्चा बांटा गया है। गुरु मंत्र और प्रार्थनाओं के नाम से बांटे गए पर्चे में दूसरे धर्मों को लेकर विवादित बातें भी लिखी गई हैं।

बिलासपुर सिम्स में बांटा गया धर्म विशेष का आपत्तिजनक पर्चा, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, जांच में जुटी पुलिस

Cims, image source: cimsbilaspur.ac.in

Modified Date: June 15, 2024 / 09:38 pm IST
Published Date: June 15, 2024 9:38 pm IST

Objectionable pamphlet distributed in Bilaspur SIMS: बिलासपुर। बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में एक धर्म विशेष का आपत्तिजनक पर्चा बांटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को ये विवादित पर्चा बांटा गया है। गुरु मंत्र और प्रार्थनाओं के नाम से बांटे गए पर्चे में दूसरे धर्मों को लेकर विवादित बातें भी लिखी गई हैं।

इधर इस विवादित पर्चे के सामने आने के बाद हिंदू संगठन इसके विरोध में लामबंद हो गए हैं। हिंदू संगठन इसे सनातनी समाज के खिलाफ साजिश बताते हुए धर्मांतरण के प्रयास से जोड़ रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे सिम्स की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया है। हिंदू सगठनों का कहना है कि, लगातार क्षेत्र में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें हिंदुओं को टारगेट किया गया है।

read more:  युवक ने थर्डजेंडर से बनाए शारीरिक संबंध, हसीन सपने दिखाकर लूटी संपत्ति, फरार हुआ तो पीड़िता ने दर्ज कराया मामला

 ⁠

Objectionable pamphlet distributed in Bilaspur SIMS: संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में खुलेआम इस तरह का प्रयास ये बताता है कि, ऐसे लोगों के हौसले बढ़े हुए हैं और वो अब कमजोर, गरीब, मरीज लोगों को भी प्रलोभन और प्रोत्साहित कर धर्मांतरण का प्रयास कर रहे हैं। इधर पर्चे के सामने आने और सिम्स की भूमिका पर सवाल खड़े होने के बाद प्रबंधन भी सक्ते में है।

डॉ एस नायक, एमएस सिम्स का कहना है, वे इसपर पुलिस का सहयोग ले रहे हैं। स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। पर्चे बांटने वाली महिला का पता लगाया जा रहा है। साथ ही ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि, मरीजों और परिजनों के अलावा बाहरी लोगों की आवाजाही बंद की जाए और ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए।

read more: Barkatullah Students Protest: Barkatullah University के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ के खिलाफ मोर्चा

इधर कोतवाली पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दिया है। विजय चौधरी, टीआई, सिटी कोतवाली ने कहा कि अस्पताल स्टॉफ और प्रबंधन से पूछताछ किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्चा बांटने वाली महिला और संस्था का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों की माने तो जांच के बाद इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com