अटल विश्वविद्यालय में स्व.रोहाणी कुमार वाजपेई व्याख्यानमाला का आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेने का आह्वान

मुख्य अतिथि रश्मि आशीष सिंह संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन में बिलासपुर जिले में स्वतंत्रा आन्दोलन व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनसे सभी को प्रेरणा लेने की बात कही।

अटल विश्वविद्यालय में स्व.रोहाणी कुमार वाजपेई व्याख्यानमाला का आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेने का आह्वान

Shri Rohani Kumar Vajpayee lecture series in Atal University

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 28, 2022 3:38 pm IST

Shri Rohani Kumar Vajpayee lecture series in Atal University: बिलासपुर। आज़ 28 जुलाई को अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के कोनी स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में स्व श्री रोहणी कुमार वाजपेई व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रश्मि आशीष सिंह संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन में बिलासपुर जिले में स्वतंत्रा आन्दोलन व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनसे सभी को प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुशील त्रिवेदी पूर्व आईएएस छत्तीसगढ़ थे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

अतिथियों ने कार्यक्रम से पहले विश्व विद्यालय के नवीन परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से डा एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया। उसके बाद डा विवेक वाजपेई जी ने स्व श्री रोहाणी कुमार वाजपेई जी का जीवन परिचय की जानकारी दी। राहुल कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोहाणी कुमार वाजपेई छत्तीसगढ़ के एक सच्चे सपूत थे जिन्होंने स्वतंत्रता के संघर्ष में अमूल्य योगदान दिया है। विशिष्ट अतिथि पुरातत्व विद श्री राहुल कुमार सिंह, और डॉ विवेक वाजपेई जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर ने किया।

 ⁠

मुख्य वक्ता सुशील त्विदी पूर्व आईएएस छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलन व नवजागरण को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से अनोखा कहा जिसमें आदिवासी, मजदूर, किसान सभी ने भाग लिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में 1774 के हल्बा विद्रोह से लेकर आजादी तक छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलन को व्याख्या की।

कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में स्व श्री रोहाणी कुमार वाजपेई को केन्द्र में रखकर छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानीयों के शोध कार्यों को बढ़ावा देकर नयी पीढ़ी को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय में कार्य करने का संकल्प लिया। डा. सुधीर शर्मा कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय ने अपने उद्बोधन में आज के कार्यक्रम की सार्थकता को उपयोगी बताया।

अंत में आभार प्रदर्शन सौमित्र तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, शैलेन्द्र दुबे, सहायक कुलसचिव प्रदीप सिंह, वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, डॉ पूजा पांडेय, डा गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, रासेयो डा मनोज सिन्हा, सहित विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी और शहर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि गुप्ता ने किया।

read more: खेल-खेल में 6 साल के बच्चे से हुआ कुछ ऐसा, कि चली गई बहन की जान..

read more: Suzuki ने लॉन्च की दमदार SUV, हो सकती है Mahindra Thar की छुट्टी, मार्केट में आते ही मचा रहा धूम

read more: 7th Pay Commission: इस महीने DA में इजाफा समेत ये तीन तोहफे देगी सरकार! तैयार रहें सरकारी कर्मचारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com