Bilaspur News: राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के ठिकानों पर छापा, केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने दिया दबिश

Bilaspur News: राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के ठिकानों पर छापा, केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने दिया दबिशRice Millers Association president raided in Bilaspur

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 10:47 AM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 10:51 AM IST

Rice Millers Association president raided in Bilaspur

बिलासपुर: Rice Millers Association president raided in Bilaspur बिलासपुर में केंद्रीय आयकर टीम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। पहले दिन सत्या पावर के ठिकानों पर दबिश के बाद आईटी की टीम ने दूसरे दिन बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकानों पर भी छापा मारा है। दल बल के साथ टीम राइस मिलर के दयालबंद स्थित निवास, दफ्तर और फैक्ट्री पहुंची है।

Dongargarh News: गोद ग्राम सीतागोटा से महाराष्ट्र सड़क का हाल बेहाल, दलदल से भरे सड़कों में धान रोपाई कर किया विधायक के खिलाफ विरोध

Rice Millers Association president raided in Bilaspur सीपत स्थित पंधी-जांजी में सलूजा का दो मिल संचालित है। बलबीर सलूजा मूल रुप से कवर्धा जिले के रहने वाले है। हाल ही में कुछ महीने पहले हुए चुनाव में उन्हें बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी के शिकायत की बात कही जा रही है। दस्तावेजों की जांच व छानबीन जारी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें