Rice Millers Association president raided in Bilaspur
बिलासपुर: Rice Millers Association president raided in Bilaspur बिलासपुर में केंद्रीय आयकर टीम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। पहले दिन सत्या पावर के ठिकानों पर दबिश के बाद आईटी की टीम ने दूसरे दिन बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकानों पर भी छापा मारा है। दल बल के साथ टीम राइस मिलर के दयालबंद स्थित निवास, दफ्तर और फैक्ट्री पहुंची है।
Rice Millers Association president raided in Bilaspur सीपत स्थित पंधी-जांजी में सलूजा का दो मिल संचालित है। बलबीर सलूजा मूल रुप से कवर्धा जिले के रहने वाले है। हाल ही में कुछ महीने पहले हुए चुनाव में उन्हें बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी के शिकायत की बात कही जा रही है। दस्तावेजों की जांच व छानबीन जारी है।