Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha
,Bilaspur Heavy Rain/ Image Credit: IBC24
बिलासपुर। Bilaspur Heavy Rain: बिलासपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रहा है । बीते 4 दिनों से लगातार कभी तेज तो कभी कम बारिश हो रही है । लगातार बारिश का साइड इफेक्ट भी अब सामने आने लगा है और शहर के निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति बन गई है । लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है और सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।
प्रशासन पहले दावा कर चुका है कि इस बार जलभराव की नौबत नहीं आएगी,लेकिन हकीकत इससे कहीं अलग है। शहर के सरकंडा क्षेत्र,पुराना बस स्टैंड,गीतांजलि सिटी, मगरपारा, रेलवे कॉलोनी,मंगला,तोरवा के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है।
Bilaspur Heavy Rain: वहीं आज आईबीसी 24 की टीम सरकंडा क्षेत्र पहुंची जहां जलभराव वाले क्षेत्रों में मौके का जायजा लिया। शुरुआती बारिश में ही जलजमाव से पीड़ित लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस तरह से हो रही बरसात और जलभराव से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।