Train Cancelled List: अब त्योहार में परेशान होंगे रेल यात्री! छत्तीसगढ़ में 75 ट्रेनों के 200 से ज्यादा फेरे रद्द, कई ट्रेनें डाइवर्ट

Train Cancelled List: अब त्योहारों में परेशान होंगे रेल यात्री! छत्तीसगढ़ में 75 ट्रेनों के 200 से अधिक फेरे रद्द, कई ट्रेनें डाइवर्ट

Train Cancelled List: अब त्योहार में परेशान होंगे रेल यात्री! छत्तीसगढ़ में 75 ट्रेनों के 200 से ज्यादा फेरे रद्द, कई ट्रेनें डाइवर्ट

Indian Railway News. Image Source: IBC24

Modified Date: August 22, 2025 / 01:25 pm IST
Published Date: August 22, 2025 1:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में त्योहारी सीज़न के बीच 75 ट्रेनें रद्द,
  • यात्रियों को भारी परेशानी,
  • रेलवे ने विकास कार्य का हवाला दिया,

बिलासपुर : Train Cancelled List: त्योहारी सीज़न के बीच रेलवे की कार्यप्रणाली रेल यात्रियों पर भारी पड़ रही है। ख़ासकर छत्तीसगढ़ के रेल यात्री रेलवे की मनमानी से परेशान हैं। SECR ने 19 अगस्त से 18 अक्टूबर तक विभिन्न समयावधियों में थोक में ट्रेनों को रद्द किया है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे ने तीसरी और चौथी लाइन के विकास कार्य के लिए यह निर्णय लिया है। इसके चलते आने वाले दिनों में 75 ट्रेनों के 200 से भी अधिक फेरे रद्द रहेंगे।

Read More : छत्तीसगढ़ के 27 हजार शिक्षक पहुंचे हाईकोर्ट, क्रमोन्नत वेतनमान और एरियर्स के लिए लगाई याचिका, राज्य सरकार को इस दिन तक जवाब देने का निर्देश

Train Cancelled List: त्योहारों के समय जब लोग यात्रा की तैयारी करते हैं ट्रेनों के रद्द और डाइवर्ट होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई यात्रियों की टिकट कन्फ़र्म नहीं हो पा रही है, तो कई लोग वैकल्पिक साधनों की तलाश में हैं। आम रेल यात्री इसे रेलवे की मनमानी से जोड़कर देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 75 ट्रेनों के 200 से ज्यादा फेरे रद्द। 10 से अधिक ट्रेनें डाइवर्ट। 10 से अधिक शॉर्ट टर्मिनेट। 7 ट्रेनों का टाइम बदला। 19 अगस्त से 10 सितंबर तक 26 ट्रेनें प्रभावित। 23 से 28 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्। 5 डाइवर्ट/शॉर्ट टर्मिनेट।

 ⁠

Read More : स्कूल में पढ़ाने की बजाय ये काम कर रहा था सहायक शिक्षक, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा, शिक्षा विभाग ने तत्काल किया निलंबित

Train Cancelled List: वहीं 27 से 30 अगस्त तक 30 ट्रेनें रद्द 6 डाइवर्ट 5 शॉर्ट टर्मिनेट। 13 से 18 अक्टूबर तक कोरबा-तिरुवनंतपुरम ट्रेन के 4 फेरे रद्द। रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर के साथ हमेशा से रेल सुविधा के नाम पर विश्वासघात होता आया है। मालगाड़ियाँ दुगनी रफ़्तार से चलाई जा रही हैं और यात्री ट्रेनें निरंतर रद्द की जा रही हैं। हालांकि रेलवे यात्रियों की भविष्य की सुविधा के दृष्टिकोण से इसे आवश्यक कार्य बता रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।