White Tiger Akash Death: नहीं रहा कानन पेंडारी का शान व्हाइट टाइगर आकाश, टहलते समय आया हार्ट अटैक, मां की आंखों सामने तोड़ा दम
नहीं रहा कानन पेंडारी का शान व्हाइट टाइगर आकाश...White Tiger Akash Death: White Tiger Akash, the pride of Kanha Pendari, is no more
White Tiger Akash Death | Image Source | IBC24
- नहीं रहा कानन पेंडारी का शान व्हाइट टाइगर आकाश,
- व्हाइट टाइगर आकाश को टहलते समय आया हार्ट अटैक,
- 10 वर्षीय व्हाइट टाइगर 'आकाश' ने मां की आंखों सामने तोड़ा दम,
बिलासपुर: White Tiger Akash Death: कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां 10 वर्षीय व्हाइट टाइगर ‘आकाश’ की अचानक मौत हो गई, जिससे जू प्रबंधन सहित वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
White Tiger Akash Death: जानकारी के मुताबिक टाइगर आकाश को रोजाना की तरह बीती शाम केज में रखा गया था। सुबह तड़के तक वह सामान्य रूप से केज में टहलता देखा गया लेकिन कुछ ही देर में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ा। जब पशु चिकित्सकों ने जांच की तब उसकी मौत की पुष्टि हुई।
White Tiger Akash Death: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टाइगर की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। घटना के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में आकाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जू प्रशासन ने मौत के कारणों की गहराई से जांच के निर्देश दे दिए हैं।
White Tiger Akash Death: गौरतलब है कि अब कानन पेंडारी जू में केवल दो व्हाइट टाइगर ही बचे हैं। आकाश की मौत को लेकर वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव किया जा सके।

Facebook



