CG News: छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय मंच पर बिखेरी स्वच्छता की चमक, बिल्हा बना सबसे स्वच्छ नगर पंचायत, इन शहरों को भी दिल्ली में मिला अवार्ड

छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय मंच पर बिखेरी स्वच्छता की चमक, Bilha of Chhattisgarh became the cleanest Nagar Panchayat

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 03:36 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 12:15 AM IST

CG News. Image Source- CGDPR

HIGHLIGHTS
  • बिल्हा बना देश का सबसे स्वच्छ नगर पंचायत
  • बिलासपुर को मिला देशभर में दूसरा स्थान
  • अंबिकापुर, पाटन, विश्रामपुर को 'स्वच्छता सुपर लीग' में मिली जगह।

रायपुर: CG News: केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के सात शहरों ने अपनी स्वच्छता की चमक बिखेरी है। बिल्हा नगर पंचायत 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में अब देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बन गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण में 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में बिल्हा ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। तीन लाख से दस लाख जनसंख्या वाले शहरों में बिलासपुर को पूरे देश में दूसरा और 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले शहरों में कुम्हारी को तीसरा स्थान मिला है।

CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में इन तीनों नगरीय निकायों के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के कुल सात नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव, संबंधित निकायों के महापौर, अध्यक्षों और अधिकारियों ने ये पुरस्कार ग्रहण किए। केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी पुरस्कार समारोह में शामिल हुए।

Read More : Fire in Shopping Mall: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा लोगों की मौत, मची अफरातफरी

इन शहरों ने भी बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अंबिकापुर, पाटन, विश्रामपुर और रायपुर ने भी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। स्वच्छ सर्वेक्षण में पहली बार शामिल नई श्रेणी ‘स्वच्छता सुपर लीग’ (एसएसएल) में अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने जगह बनाई है। यह सम्मान उन शहरों को दिया गया, जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में रहे हैं और वर्तमान वर्ष में शीर्ष 20 शहरों में शामिल हैं। अंबिकापुर ने 50 हजार से तीन लाख जनसंख्या श्रेणी में तथा पाटन और विश्रामपुर ने 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में एसएसएल में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इनके अतिरिक्त, राजधानी रायपुर को छत्तीसगढ़ का ‘प्रॉमिसिंग (Promising) स्वच्छ शहर’ का पुरस्कार मिला है।

Read More : Facebook New Rule: फेसबुक पर कॉपी-पेस्ट की आदत? नए नियम सुन लो, वरना अकाउंट और कमाई दोनों जाएंगे!

सीएम ने दी नगरीय निकायों को बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी विजेता नगरीय निकायों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने इन शहरों में स्वच्छता के प्रति नागरिकों, स्थानीय निकायों और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये पुरस्कार राज्य के अन्य शहरों को भी अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने भी आज पुरस्कृत नगरीय निकायों को बधाई दी और कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए केवल एक सम्मान ही नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। आने वाले समय में अन्य नगरीय निकायों को भी स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होंगे। शहरी सरकारों से लेकर राज्य और केंद्र की सरकार शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने के लिए कई नवाचारों के साथ सतत काम कर रहे हैं।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 क्या है?

यह भारत सरकार का वार्षिक cleanliness assessment सर्वेक्षण है, जिसमें देशभर के शहरों को स्वच्छता, नागरिक सहभागिता और सेवा प्रबंधन के आधार पर रैंक किया जाता है।

छत्तीसगढ़ के कितने शहरों को इस बार पुरस्कार मिला है?

इस बार 7 नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।

'स्वच्छता सुपर लीग' (SSL) श्रेणी क्या है?

यह नई श्रेणी है, जिसमें वे शहर शामिल होते हैं जो पिछले तीन वर्षों में टॉप-3 में रहे हों और इस वर्ष टॉप-20 में शामिल हों।

बिल्हा को कौन से श्रेणी में अवॉर्ड मिला?

बिल्हा को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

रायपुर को किस श्रेणी में सम्मान मिला?

राजधानी रायपुर को "Promising स्वच्छ शहर" का पुरस्कार मिला है।