बिजली के दाम में बढ़ोतरी और अघोषित कटौती को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
बिजली के दाम में बढ़ोतरी और अघोषित कटौती को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा! BJP Chhattisgarh Protest on Hike Price and Power Cut
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों को लेकर सियासत गरमा गई है। बिजली टैरिफ में हाल ही में गई गई बढ़ोतरी के विरोध में बीजेपी ने आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। बीजेपी ने बिजली के दाम को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस ने बीजेपी के इस प्रदर्शन को सिर्फ राजनीति करार दिया है।
बिजली के दाम में बढ़ोतरी और अघोषित बिजली कटौती को लेकर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर से बीजेपी के प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई। बीजेपी नेताओं ने ना सिर्फ धरना प्रदर्शन किया, बल्कि लालटेन यात्रा निकालकर आक्रोश जताया। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने का ऐलान किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद वादा नहीं निभाया, उल्टा बिजली के दाम बढ़ा दिए।बीजेपी ने आरोप लगाया कि बिजली की आंखमिचौली, लो-वोल्टेज और महंगे दाम से जनता परेशान है।
कांग्रेस ने बीजेपी के इस प्रदर्शन को कोरी राजनीति करार दिया है। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सरकार ने बिजली बिल हाफ का वादा निभाया है। कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा कि उन्होंने अपने 15 साल के शासन में क्या किया।
Read More: फुटबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े में युवक को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की सियासत में बिजली का करंट फैल गया है। इसके जरिये बीजेपी कांग्रेस सरकार को झटका देने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने बिजली के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की है। हालांकि कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने का वादा पूरा करने का दावा किया है। कुल मिलाकर बिजली पर सियासी बवाल फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है।

Facebook



