खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, दोनों दलों ने मैदान में उतारे अपने दिग्गज
भाजपा कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, दोनों दलों ने मैदान में उतारे अपने दिग्गज! BJP Congress threw full force in Khairagarh by-election
खैरागढ़: Khairagarh by-election विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, बीजेपी में जहां सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सीएम रमन सिंह, सहित कई दिग्गज खैरागढ़ के अलग अलग क्षेत्रो में प्रचार कर रहे हैं।
Read More: खैरागढ़ का रण…चेहरे बनाम मुद्दे! ट्रंपकार्ड साबित होंगे भाजपा-कांग्रेस के मुद्दे?
Khairagarh by-election वहीं कांग्रेस भी अपना पूरा दम लगा रही है। मंत्री कवासी लखमा, शिव डहरिया और नवागढ़ के विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे भी गंडई क्षेत्र में प्रचार के साथ-साथ घर घर संपर्क कर रहे हैं।
वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारकों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी स्टार प्रचारक लेकर आए लेकिन जनता बीजेपी को वोट नहीं करेगी, उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया है।

Facebook



