BJP Responsible for Maharashtra Politics Crisis does Not Like Opposition

बीजेपी को बर्दाश्त नहीं विपक्ष…तोड़फोड़ वाली इमेज से बाहर निकल पाएगी भाजपा?

तोड़फोड़ वाली इमेज से बाहर निकल पाएगी भाजपा?BJP Is Responsible for Maharashtra Politics Crisis Party does Not Like Opposition

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 26, 2022/5:39 am IST

रायपुर: Maharashtra Politics Crisis  महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार खतरे में है। सीएम उद्धव ठाकरे अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। आरोप-प्रत्यारोप और बयानों का दौर जारी है। पूरे देश की निगाहें इस वक्त महाराष्ट्र में मचे महाभारत पर टिकी हैं। इस संकट को लेकर छत्तीसगढ़ में भी जुबानी जंग छिड़ गई है। सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को विपक्षी दल बर्दाश्त नहीं होते। इसलिए उन्हें खत्म करने के लिए कुचलने का काम करती है। सीएम ने उद्धव सरकार की अस्थिरता के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है। वहीं बीजेपी भी प्रतिवार कर रही है। अब सवाल है कि क्या उद्धव सरकार पर जो संकट है उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है?

Read More: शिवसेना में राजनीतिक संकट सच और झूठ की लड़ाई, लेकिन जीतेंगे तो हम ही: मंत्री आदित्य ठाकरे

Maharashtra Politics Crisis  महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक पर पूरे देश की नजर टिकी है। शिंदे बनाम उद्धव की लड़ाई कहां जाकर रूकेगी? महाअघाड़ी की सरकार बचेगी या गिरेगी? ऐसे तमाम सवालों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग छिड़ी है। दावा किया जा रहा है कि पूरे प्रकरण के पीछे बीजेपी का हाथ है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जुड़ गया है। मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा है कि बीजेपी को विपक्षी दल बर्दाश्त नहीं होते। इसलिए इन्हें रौंदकर कुचलकर खत्म कर देना चाहती है। हालांकि सीएम ने दावा किया कि देर सवेर बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Read More: फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी को देखते हुए इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये निर्देश

महाराष्ट्र में आए सियासी भूकंप के लिए सीएम बघेल ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया, तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार किया कि शिवसेना का दो गुटों में बंटना उसका आंतरिक मामला है। बीजेपी का इससे कोई लेना देना नही।

Read More: चाय नहीं, लस्सी और सत्तू पीजिए, लोगों को मिलेगा रोजगार, अर्थव्यवस्था भी होगी मजबूत, इस देश की सरकार ने लोगों को दी नसीहत

बीजेपी भले महाराष्ट्र में जारी सियासी गतिरोध से अपना पल्ला झाड़े, लेकिन इतिहास गवाह है कि कैसे उसने मध्यप्रदेश और कर्नाटक में बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस के सहारे सत्ता हासिल की। राजस्थान भी में भी नाकाम कोशिश हुई। अब महाराष्ट्र में शिवसेना के बिखराव पर बीजेपी एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है। बीजेपी इस तोड़फोड़ वाली इमेज से बाहर निकल पाएगी? ये बड़ा सवाल है।

Read More: दूसरी शादी करना चाहता था पति, विरोध करने पर देवर सास के साथ मिलकर किया पत्नी का ये हाल

 
Flowers