CG Politics: ‘साय सरकार के काम से खुश नहीं है भाजपा के ही नेता’.. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा
'साय सरकार के काम से खुश नहीं है भाजपा के ही नेता'.. BJP leaders themselves are not happy with work of Sai government- Charandas Mahant

CG Politics
बिलासपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत आज प्रवास में बिलासपुर पहुंचे। यहां समाज के अलग- अलग वर्गों के साथ उन्होंने सावित्री बाई फुले और ज्योति राव फुले के जीवन पर आधारित फिल्म फुले देखा। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने अलग- अलग मुद्दों पर भी खुलकर बात की और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले ने बालिकाओं, महिलाओं के शिक्षा के लिए जो कदम उठाए थे, कांग्रेस आज उसे अपना ध्येय वाक्य मानती है। कांग्रेस के भी सभी नेताओं ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़कर शिक्षा देने की बात कही है।
आगे उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग वरिष्ठ नेता सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं। मंत्रिमंडल के कामों से खुश नहीं हैं। जगह-जगह विरोध हो रहा है। जो कमजोर लोग हैं वह बैठे-बैठे विरोध कर रहे हैं। शराबबंदी की जगह गली-गली शराब बिक रहा, अपराध, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए। हत्या, चाकूबाजी हो रही ये बीजेपी की देन है। दूसरे प्रदेशों से आकर रेत के लिए गोली चला रहे हैं। ये विष्णुदेव सरकार की हिम्मत पर आ रहे हैं। सरकार सुशासन का सपना हमको दिखा रही है, और बाहर रेत बेच रही है, ये निंदनीय है। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी आपातकाल दिवस मना रही ये हास्यास्पद है।