BJP Sankalp Patra 2023 PDF
रायपुर: युवाओं और पहली बार मतदान वोटरों को भाजपा ने इस चुनाव में रिझाने की कोशिश की है। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया हैं सरकार बनने पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मासिक यात्रा भत्ता यानी मंथली ट्रैवल अलाउंस दिया जाएगा। इससे उन्हें घर से कॉलेज आने-जाने सुविधा होगी।
CG-2023 Manifesto Pamphlet – by ishare digital on Scribd