CG BJP Meeting : पांच घंटे से ज्यादा चली भाजपा की मैराथन बैठक, लोकसभा चुनाव समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

CG BJP Meeting : भाजपा की मैराथन मीटिंग आज रायपुर के जैनम भवन में हुई। लगभग साढ़े 5 घंटे चली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

  • Reported By: Rajesh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 10:41 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 10:41 PM IST

CG BJP Meeting

रायपुर : CG BJP Meeting : भाजपा की मैराथन मीटिंग आज रायपुर के जैनम भवन में हुई। लगभग साढ़े 5 घंटे चली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश के सभी मंत्री सांसद शामिल हुए। इस बैठक में लोकसभा चुनाव योजना को लेकर मंथन और चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव में किस तरह से छत्तीसगढ़ की 11 सीटें जितनी है उसको लेकर रणनीति तैयार की गई।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh BJP Meeting: छत्तीसगढ़ भाजपा की बड़ी बैठक में बनी रणनीति, लोकसभा की सभी 11 सीट जीतने का रखा लक्ष्य 

बनाई गई कार्य योजना

CG BJP Meeting : बैठक के बाद भाजपा वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पूरी 11 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए शिव प्रकाश, ओम माथुर, नितिन नबीन, मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। एक कार्य योजना बनाई गई है। मोदी की गारंटी और मोदी की योजनाओं को समय पर पूरा करना इस पर भी पर भी चर्चा हुई है। लोकसभा चुनाव जीतने की दृष्टि से पूरा रोड मैप तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें : Congress Screening Committee : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान, इन्हे मिली छत्तीसगढ़ और एमपी की जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा : किरण सिंह देव

CG BJP Meeting : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि लोकसभा चुनाव योजना की दृष्टि से यह बैठक हुई है। राष्ट्रीय नेता प्रदेश के प्रभारी बैठक में मौजूद थे। आने वाले दिनों में लोकसभा की दृष्टि से किस तरह से काम करना है उस पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में शानदार जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह सभी संभागों में होगा जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। पहले बस्तर फिर दुर्ग उसके बाद पांचो संभाग में यह कार्यक्रम होंगे इस पर चर्चा हुई है

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp